चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा मजदूर, घायल:जमुई स्टेशन पर दिल्ली जाने की तैयारी में था, सदर अस्पताल में भर्ती
जमुई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गया। घायल युवक की पहचान जमुई के इकेरिया गांव निवासी राजकुमार मंडल (35) के रूप में हुई है। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। राजकुमार दिल्ली जाने के लिए क्यूल रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाला था। वह इंटरसिटी ट्रेन से क्यूल जाना चाहता था। इंटरसिटी ट्रेन के लेट होने के कारण बाबा बैजनाथ धाम ट्रेन पहले आ गई। यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर धीमी गति से रुक रही थी। असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा राजकुमार ने जल्दबाजी में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान वह असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों और रेलवे पुलिस ने तुरंत उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। RPF कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार ने बताया कि समय रहते युवक को बचा लिया गया। रेल प्रशासन ने यात्रियों से चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने से बचने की अपील की है।
