सीवान रेल हादसे में 2 मजदूर की मौत:शौच के लिए ट्रैक पार कर रहे थे, अरुणाचल एक्सप्रेस से टक्कर में गई जान

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के नवका टोला रेलवे ढाला के पास सोमवार को 22412 अरुणाचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तब हुई, जब दोनों मजदूर शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। शुरुआती समय में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। मैरवा थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि शव मिलने के बाद आसपास के इलाकों और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई। इसके बाद शाम तक मृतकों की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के खैरा टोला निवासी 21 वर्षीय नीरज चौधरी और 23 वर्षीय साहिल चौधरी के रूप में हुई। दोनों चचेरे भाई थे और मैरवा में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे। हादसे का कारण पुलिस के अनुसार, दोनों रोज की तरह सोमवार को भी शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आती अरुणाचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनकी शिनाख्त कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। शौचालय की कमी और ग्रामीणों की चिंता स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सार्वजनिक शौचालय की कमी के कारण लोग रोजाना रेलवे लाइन के किनारे शौच करने जाते हैं। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां सार्वजनिक शौचालय और सुरक्षात्मक इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

Sep 15, 2025 - 20:18
 0
सीवान रेल हादसे में 2 मजदूर की मौत:शौच के लिए ट्रैक पार कर रहे थे, अरुणाचल एक्सप्रेस से टक्कर में गई जान
सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के नवका टोला रेलवे ढाला के पास सोमवार को 22412 अरुणाचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तब हुई, जब दोनों मजदूर शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। शुरुआती समय में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। मैरवा थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि शव मिलने के बाद आसपास के इलाकों और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई। इसके बाद शाम तक मृतकों की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के खैरा टोला निवासी 21 वर्षीय नीरज चौधरी और 23 वर्षीय साहिल चौधरी के रूप में हुई। दोनों चचेरे भाई थे और मैरवा में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे। हादसे का कारण पुलिस के अनुसार, दोनों रोज की तरह सोमवार को भी शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आती अरुणाचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनकी शिनाख्त कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। शौचालय की कमी और ग्रामीणों की चिंता स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सार्वजनिक शौचालय की कमी के कारण लोग रोजाना रेलवे लाइन के किनारे शौच करने जाते हैं। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां सार्वजनिक शौचालय और सुरक्षात्मक इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।