बरवाला में दुकान से लाखों का सामान-कैश चोरी:ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, CCTV कैमरे पर ढका कपड़ा

हिसार जिले के बरवाला में रविवार की रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने नई कक्कड़ मार्केट स्थित ओलिंपिक स्पोर्ट्स एंड किड्स वियर की दुकान का ताला तोड़कर लगभग चार लाख रुपए के कीमती सामान और 90 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर बरवाला पुलिस और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। देर रात दुकान पर पहुंचे चार युवक जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक सुरेंद्र कुमार गांव खेड़ी जालब में स्पोर्ट्स सामान और बच्चों के कपड़ों की दुकान चलाते हैं। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने रविवार शाम दुकान को बंद कर अपने गांव चले गए थे। देर रात अज्ञात चार युवक दुकान पर पहुंचे, जिनमें दो बाइक पर और दो पैदल थे। उन्होंने दुकान के शटर पर लगे ताले को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए। सूटकेस और बैग में भरा सामान अंदर घुसते ही चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखे सूटकेस और बैग में स्पोर्ट्स आइटम, कपड़े और अन्य सामान भर लिया, जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है। दुकान के अंदर रखा गल्ला भी तोड़ा गया। जिसमें से 90 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। सभी युवकों ने नकाब से ढके थे चेहरे सुबह जब दुकानदार सुरेंद्र दुकान पर पहुंचे, तो ताले टूटे देखकर वे हैरान रह गए। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और कई महंगे ब्रांड के कपड़े व सामान गायब थे। सीसीटीवी फुटेज देखने पर चार संदिग्ध युवकों की हरकतें रिकॉर्ड में दिखाई दीं, हालांकि उनके चेहरे नकाब से ढके हुए थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस दुकानदार ने तुरंत बरवाला पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की और रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।

Oct 7, 2025 - 16:47
 0
बरवाला में दुकान से लाखों का सामान-कैश चोरी:ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, CCTV कैमरे पर ढका कपड़ा
हिसार जिले के बरवाला में रविवार की रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने नई कक्कड़ मार्केट स्थित ओलिंपिक स्पोर्ट्स एंड किड्स वियर की दुकान का ताला तोड़कर लगभग चार लाख रुपए के कीमती सामान और 90 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर बरवाला पुलिस और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। देर रात दुकान पर पहुंचे चार युवक जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक सुरेंद्र कुमार गांव खेड़ी जालब में स्पोर्ट्स सामान और बच्चों के कपड़ों की दुकान चलाते हैं। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने रविवार शाम दुकान को बंद कर अपने गांव चले गए थे। देर रात अज्ञात चार युवक दुकान पर पहुंचे, जिनमें दो बाइक पर और दो पैदल थे। उन्होंने दुकान के शटर पर लगे ताले को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए। सूटकेस और बैग में भरा सामान अंदर घुसते ही चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखे सूटकेस और बैग में स्पोर्ट्स आइटम, कपड़े और अन्य सामान भर लिया, जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है। दुकान के अंदर रखा गल्ला भी तोड़ा गया। जिसमें से 90 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। सभी युवकों ने नकाब से ढके थे चेहरे सुबह जब दुकानदार सुरेंद्र दुकान पर पहुंचे, तो ताले टूटे देखकर वे हैरान रह गए। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और कई महंगे ब्रांड के कपड़े व सामान गायब थे। सीसीटीवी फुटेज देखने पर चार संदिग्ध युवकों की हरकतें रिकॉर्ड में दिखाई दीं, हालांकि उनके चेहरे नकाब से ढके हुए थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस दुकानदार ने तुरंत बरवाला पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की और रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।