15 सितम्बर 2025 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (NIA), नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Noida International Airport Limited), यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मक़सद एयरपोर्ट निर्माण से प्रभावित प्रथम चरण के परिवारों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना रहा।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि “एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े परिवारों ने अपनी जमीनों को प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए दिया है। अब यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उन परिवारों के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए। युवाओं का आक्रोश किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। इसलिए प्रशासन और संबंधित प्राधिकरणों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।”
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से यह भी कहा कि "एयरपोर्ट निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनियों और वेंडरों को प्रभावित परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी पर रखने के लिए बाध्य किया जाए। साथ ही प्रभावित परिवारों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और रोजगार की व्यवस्था करने की रूपरेखा शीघ्र तैयार की जाए।"
बैठक में उपस्थित यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि "यमुना प्राधिकरण, नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और जिला प्रशासन शीघ्र युवाओं को रोजगार देने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएंगे।"
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “हमारी प्राथमिकता है कि प्रभावित परिवारों के हर नौजवान को एयरपोर्ट में ही रोजगार का अवसर मिले। जेवर एयरपोर्ट सिर्फ प्रदेश ही नहीं, देश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला प्रोजेक्ट है। इस परियोजना में स्थानीय युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर हम विकास और विश्वास दोनों को मजबूत करेंगे।”
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा कि "नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी जमीनें देने वाले परिवारों ने बड़े विश्वास के साथ सरकार और प्राधिकरण का साथ दिया था और उन्हें आश्वासन भी दिया गया था कि प्रभावित परिवारों के नौजवानों के लिए कौशल विकास केन्द्र खोले जाएंगे, जिससे उन्हें प्रशिक्षित कर, सम्मानजनक रोजगार दिलाया जा सके, लेकिन पिछले तीन वर्षों में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।”
इस बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे उद्योग विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह, नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सीईओ श्री क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) बच्चू सिंह, यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेन्द्र भाटिया, श्री शैलेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, डीसीपी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मनीष मिश्रा, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर और कोतवाली प्रभारी जेवर संजय सिंह आदि मौजूद रहे।