प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना पर सीडीओ दिवेश शाशनी हुए गंभीर*
प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना पर सीडीओ दिवेश शाशनी हुए गंभीर*
*प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना पर सीडीओ दिवेश शाशनी हुए गंभीर*
रूद्रपुर 30 दिसम्बर 2025 (सूवि)- बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना जोकि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में भी सूचीबद्ध है, पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी गंभीर हो गये हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में एक बृहद प्रशिक्षण/कार्यशाला आयोजित की गयी।
प्रशिक्षण कार्यकम/कार्यशाला में उपस्थित सुपरवाईजरों द्वारा प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना के पोर्टल में हो रही तकनीकी समस्याओं एवं ऑगनबाडी कार्यकत्रियों के अन्य कार्यों में भी योजित होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त सीडीपीओ एवं सुपरवाईजरों का सैक्टरवार दैनिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी के कार्यालय में मॉनीटरिंग सेल का गठन किया गया है, जोकि स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य माध्यमों से दैनिक रूप से योजना की प्रगति पर निगरानी रखेगा तथा प्राप्त होने वाली समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही भी करेगा ।
उन्होने निर्देश दिये कि समस्त सीडीपीओज अपने स्तर पर समस्त ऑगनबाडी कार्यकत्रियों की बैठक आहूत कर योजना के परिप्रेक्ष्य में उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाये। इस दौरान परियोजनावार प्रशिक्षण कार्यक्रम का रोस्टर तैयार किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सीडीपीओ व सुपरावाईजरों को आँगनबाडी केन्द्रों में पंजीत एवं पात्रता की श्रेणी में आने वाली गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करने हेतु उनका फार्म भरना एवं अन्य समस्त आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक सप्ताह अपने स्तर पर समीक्षा करके निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उन्होने कहा कि पाक्षिक रूप से वे स्वयं समीक्षा करेगें। प्रत्येक पाक्षिक समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सुपरवाईजर तथा ऑगनबाडी कार्यकत्री को सम्मानित किया जायेगा।
प्रशिक्षण/कार्यशाला में जिला कार्यकम अधिकारी/जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील सहित जनपद की समस्त सीडीपीओ, सुपरवाईजर उपस्थित थे।



