लोकप्रिय टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में वर्षा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। मराठी इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने रविवार सुबह कैंसर से जंग हार गई।
प्रिया पिछले दो सालों से कैंसर से जूझ रही थीं और रविवार सुबह मीरा रोड स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनके पति, अभिनेता शांतनु मोघे हैं।
प्रिया ने कई मशहूर टीवी सीरियल में काम किया
प्रिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मराठी धारावाहिक 'या सुखानो या' से की थी, जिसके बाद उन्होंने 'चार दिवस सासुचे' जैसे कई लोकप्रिय मराठी शोज में काम किया। हिंदी टीवी इंडस्ट्री में उनकी पहली भूमिका 'कसम से' में विद्या बाली के रूप में थी।
उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान ज़ी टीवी के मशहूर शो 'पवित्र रिश्ता' में 'वर्षा' के किरदार से मिली। इस शो में उन्होंने अंकिता लोखंडे द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार 'अर्चना' की बहन का रोल किया था। इसके अलावा, वह 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'साथ निभाना साथिया', और 'उतरन' जैसे कई हिट हिंदी सीरियल्स का हिस्सा भी रहीं। प्रिया और उनके पति शांतनु मोघे ने 'स्वराज्यरक्षक संभाजी' धारावाहिक में एक साथ काम किया था।