पंचकूला से पुत्रवधू-बेटी घर से लापता:बिना बताए घर से निकलीं, MSC पास युवती, पढ़ाई के बाद रहती थी घर
हरियाणा के पंचकूला में दो घरों से बहु व बेटी बिना बताए घर से निकल गई। परिवारों ने दोनों की तलाश के बाद पंचकूला पुलिस को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पंचकूला के सेक्टर-14 निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने एमएससी की पढ़ाई पूरी कर ली है, जो आजकल घर पर ही रती थी। 26 अक्टूबर रविवार को वह सुबह करीब 10 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सेक्टर-14 पुलिस के जांच अधिकारी SI करनैल सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुत्रवधू हुई लापता पंचकूला के सनसिटी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी पुत्रवधू 23 अक्टूबर को बिना बताए घर छोड़कर चली गई। जिसकी तलाश के लिए उन्होंने काफी प्रयास किए लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। रिश्तेदारों के यहां पर भी नहीं पहुंची। जो घर से ब्लैक जींस और पिंक टाॅप में निकली थी। पंचकूला सेक्टर-20 थाना पुलिस की जांच अधिकारी सुनीता ने बताया कि महिला की तलाश चल रही है।



