पलवल हाईवे पर सड़क हादसे में युवक की मौत:भैयादूज पर बहन के पास जा रहा था; डिवाइडर से टकराई बाइक
पलवल में दिल्ली से बाइक पर भैयादूज पर्व पर अपनी बहनों से मिलने के लिए जा रहे दो युवकों की बाइक नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के निकट अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जिला नागरिक अस्पताल में फिरोजाबाद (यूपी) निवासी सुमित ने बताया कि वह दिल्ली के गोविंदपुरी में कार चालक का कार्य करता है और उसके साथ फिरोजाबाद का ही रहने वाला सन्नी भी कार चलाने का कार्य करता है। दोनों एक साथ रहते है और अच्छे दोस्त भी है। उसने बताया कि 21 अक्तूबर को देर शाम वह और सन्नी दोनों भैयादूज के पर्व पर अपनी बहनों से मिलने के लिए दिल्ली से बाइक पर सवार होकर फिरोजाबाद अपने घर के लिए चल दिए। बाइक को सन्नी चला रहा था, जबकि वह पीछे बैठा हुआ था। जब उनकी बाइक नैशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के निकट पहुंची तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर रोड़ के डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना में बाइक चला रहे सन्नी को गंभीर चोटें लगी, जबकि सुमित भी दुर्घटना में घायल हो गया। दुर्घटना को देख वहां राहगीर एकत्रित हो गए। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवा दिया। जिला नागरिक अस्पताल में सन्नी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया। सुमित ने बताया कि उसने इसकी सूचना सन्नी के परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद बुधवार को सुबह सन्नी के परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।



