नारनौल में रिटायर्ड फौजी के घर लाखों के जेवरात-कैश चोरी:चोरों ने गेट-अलमारी-संदूकों के ताले तोड़; पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए थे

महेंद्रगढ़ के नारनौल में थाना सदर क्षेत्र के गांव बड़कौदा में अज्ञात चोरों ने सेवानिवृत्त फौजी के घर को निशाना बनाया। चोर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारियों व संदूकों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बड़कौदा निवासी गोपीचंद शर्मा, जो कि फौज से सेवानिवृत्त हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 जनवरी को वह अपनी पत्नी मंजू शर्मा के साथ रिश्तेदारी में गांव सीहा गए थे। दोनों दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे। उनके बच्चे बाहर नौकरी करते हैं, इसलिए मकान पर ताला लगा हुआ था। छोटे भाई का आया फोन उसी दौरान उनके छोटे भाई का फोन आया कि मकान का मुख्य गेट खुला पड़ा है और ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही गोपीचंद व उनकी पत्नी तुरंत घर पहुंचे। घर पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर लोहे की अलमारियों व संदूकों के ताले भी टूटे हुए थे। पूरा सामान बिखरा पड़ा था और सोने-चांदी के जेवरात के डिब्बे खाली मिले। ये सामान मिला गायब जांच करने पर पता चला कि चोर दो सोने की चेन, कानों की झुमकी, बाले, हार, चार मंगलसूत्र, नाक की नथ, अंगूठियां, नाक के लोंग व कांटे सहित भारी मात्रा में सोने के जेवरात ले गए हैं। इसके अलावा चांदी की पाजेब, तागड़ी, चुटकियां, अंगूठियां, झुमकी, सिक्के, छोटे दीपक, चौथ माता की मूर्ति तथा 85 हजार रुपए नकद भी चोरी हुए हैं। सामान बरामद करने की मांग पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर चोरी गया सामान बरामद कराने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jan 9, 2026 - 11:51
 0
नारनौल में रिटायर्ड फौजी के घर लाखों के जेवरात-कैश चोरी:चोरों ने गेट-अलमारी-संदूकों के ताले तोड़; पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए थे
महेंद्रगढ़ के नारनौल में थाना सदर क्षेत्र के गांव बड़कौदा में अज्ञात चोरों ने सेवानिवृत्त फौजी के घर को निशाना बनाया। चोर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारियों व संदूकों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बड़कौदा निवासी गोपीचंद शर्मा, जो कि फौज से सेवानिवृत्त हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 जनवरी को वह अपनी पत्नी मंजू शर्मा के साथ रिश्तेदारी में गांव सीहा गए थे। दोनों दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे। उनके बच्चे बाहर नौकरी करते हैं, इसलिए मकान पर ताला लगा हुआ था। छोटे भाई का आया फोन उसी दौरान उनके छोटे भाई का फोन आया कि मकान का मुख्य गेट खुला पड़ा है और ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही गोपीचंद व उनकी पत्नी तुरंत घर पहुंचे। घर पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर लोहे की अलमारियों व संदूकों के ताले भी टूटे हुए थे। पूरा सामान बिखरा पड़ा था और सोने-चांदी के जेवरात के डिब्बे खाली मिले। ये सामान मिला गायब जांच करने पर पता चला कि चोर दो सोने की चेन, कानों की झुमकी, बाले, हार, चार मंगलसूत्र, नाक की नथ, अंगूठियां, नाक के लोंग व कांटे सहित भारी मात्रा में सोने के जेवरात ले गए हैं। इसके अलावा चांदी की पाजेब, तागड़ी, चुटकियां, अंगूठियां, झुमकी, सिक्के, छोटे दीपक, चौथ माता की मूर्ति तथा 85 हजार रुपए नकद भी चोरी हुए हैं। सामान बरामद करने की मांग पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर चोरी गया सामान बरामद कराने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।