पार्षद कागज पर हिसाब लेकर पहुंचा:जिला परिषद में साधारण सभा की मीटिंग, पहले मीटिंग में कटोरा लेकर आ चुका पार्षद

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में भाग लेने के लिए पार्षद जगदीश जाटव हाथ में पूरा हिसाब लेकर पुहुंचे हैं। जिसमें लिखा था कि अधिकारी गंभीर नहीं है। सब मीटिंग में नहीं आते है। पार्षद समोसा खाकर निकलते हैं। दोनों मंत्री मीटिंग में नहीं आ रहे। जिसके कारण जनता की समस्या हल नहीं हो पा रही। यही पार्षद पहले मीटिंग में हाथ में कटोरा लेकर आया था। पहले पार्षद संदीप फौलादपुरिया प्याज की माला लेकर आया था। पार्षद हंगाम करेंगे, न मंत्री आते न अफसर इस मीटिंग में पार्षद इस बात को लेकर हंगामा कर सकते हैं कि मीटिंग में 52 में से आधे अधिकारी भी नहीं आते हैं। केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री भी मीटिंग में नहीं आते हैं। जिसके कारण अधिकारी गंभीर नहीं है। अलवर कलेक्टर तक मीटिंग में नहीं आती है। इन सबको लेकर हंगाम होने के आसार हैं।

Jan 9, 2026 - 11:54
 0
पार्षद कागज पर हिसाब लेकर पहुंचा:जिला परिषद में साधारण सभा की मीटिंग, पहले मीटिंग में कटोरा लेकर आ चुका पार्षद
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में भाग लेने के लिए पार्षद जगदीश जाटव हाथ में पूरा हिसाब लेकर पुहुंचे हैं। जिसमें लिखा था कि अधिकारी गंभीर नहीं है। सब मीटिंग में नहीं आते है। पार्षद समोसा खाकर निकलते हैं। दोनों मंत्री मीटिंग में नहीं आ रहे। जिसके कारण जनता की समस्या हल नहीं हो पा रही। यही पार्षद पहले मीटिंग में हाथ में कटोरा लेकर आया था। पहले पार्षद संदीप फौलादपुरिया प्याज की माला लेकर आया था। पार्षद हंगाम करेंगे, न मंत्री आते न अफसर इस मीटिंग में पार्षद इस बात को लेकर हंगामा कर सकते हैं कि मीटिंग में 52 में से आधे अधिकारी भी नहीं आते हैं। केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री भी मीटिंग में नहीं आते हैं। जिसके कारण अधिकारी गंभीर नहीं है। अलवर कलेक्टर तक मीटिंग में नहीं आती है। इन सबको लेकर हंगाम होने के आसार हैं।