अंतरिक्ष यात्री की तबीयत बिगड़ी, NASA का बड़ा फैसला, हेल्थ इमरजेंसी के कारण समय से पहले खत्म होगा अंतरिक्ष मिशन

नासा ने क्रू-11 के चार एस्ट्रोनॉट्स को आने वाले दिनों में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस लाने का फैसला किया है। ऐसा एक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से हुआ है, जिसके कारण 8 जनवरी, 2026 को होने वाला स्पेस वॉक अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था। यह समस्या बुधवार दोपहर को एक अज्ञात क्रू मेंबर के साथ सामने आई, जिसके बाद एजेंसी ने मिशन के लक्ष्यों से ज़्यादा एस्ट्रोनॉट की सेहत को प्राथमिकता दी।इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम! बेवक्त बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अचानक हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट अधिकारियों का कहना है कि स्थिति स्थिर है और जान को कोई तुरंत खतरा नहीं है, लेकिन जल्दी वापस लाने से धरती पर सही देखभाल सुनिश्चित होगी। नासा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका-जापान-रूस का चार सदस्यीय दल पूर्वनियोजित समय से पहले ही कुछ दिनों में धरती पर लौट आएगा। एक अंतरिक्ष यात्री की स्वास्थ्य समस्या के कारण नासा ने इस वर्ष का अपना पहला ‘स्पेसवॉक’ रद्द कर दिया।इसे भी पढ़ें: बसों में आग की घटनाओं पर लगाम! अब केवल मान्यता प्राप्त कंपनियां ही बना सकेंगी स्लीपर बसें, केंद्र ने नियम सख्त किए  अंतरिक्ष एजेंसी ने गोपनीयता का हवाला देते हुए अंतरिक्ष यात्री या उसकी स्वास्थ्य समस्या का खुलासा नहीं किया। हालांकि उसने कहा कि अब चालक दल के सदस्य की हालत स्थिर है। नासा के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स पोल्क ने कहा कि नासा के अधिकारियों ने बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी, लेकिन वे ‘‘चालक दल के सदस्य की सुरक्षा के लिए एहतियात बरत रहे हैं।’’ पोल्क ने कहा कि यह अंतरिक्ष स्टेशन से नासा का पहला चिकित्सीय निकासी अभियान है। चार सदस्यीय दल अगस्त में ‘स्पेसएक्स’ के माध्यम से कक्षा की परिक्रमा कर रही प्रयोगशाला में पहुंचा था जिन्हें कम से कम छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना था। इस दल में नासा की जेना कार्डमैन और माइक फिंके के साथ जापान के किमिया युई और रूस के ओलेग प्लाटोनो भी हैं।व्यापक प्रभावयह डेवलपमेंट 400 किमी की ऊंचाई पर अंतरिक्ष में रहने की मानवीय चुनौतियों को दिखाता है, जहाँ हर फैसला साइंस और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाता है।नासा ने वापसी की टाइमलाइन और रीशेड्यूलिंग पर 24 घंटे के अंदर अपडेट देने का वादा किया है, ताकि क्रू की सुरक्षा करते हुए पारदर्शिता बनी रहे।जैसे-जैसे राष्ट्रपति ट्रम्प का प्रशासन अंतरिक्ष प्रयासों को बढ़ाने का समर्थन कर रहा है, एजेंसी लचीलापन दिखा रही है, यह सुनिश्चित करते हुए कि ISS बिना किसी रुकावट के महत्वपूर्ण रिसर्च जारी रखे। ग्राउंड टीमें अब तेजी से और सुरक्षित घर वापसी की योजना बना रही हैं, जो सबसे ऊपर अंतरिक्ष यात्रियों की भलाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। 

Jan 9, 2026 - 11:52
 0
अंतरिक्ष यात्री की तबीयत बिगड़ी, NASA का बड़ा फैसला, हेल्थ इमरजेंसी के कारण समय से पहले खत्म होगा अंतरिक्ष मिशन

नासा ने क्रू-11 के चार एस्ट्रोनॉट्स को आने वाले दिनों में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस लाने का फैसला किया है। ऐसा एक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से हुआ है, जिसके कारण 8 जनवरी, 2026 को होने वाला स्पेस वॉक अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था। यह समस्या बुधवार दोपहर को एक अज्ञात क्रू मेंबर के साथ सामने आई, जिसके बाद एजेंसी ने मिशन के लक्ष्यों से ज़्यादा एस्ट्रोनॉट की सेहत को प्राथमिकता दी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम! बेवक्त बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अचानक हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

अधिकारियों का कहना है कि स्थिति स्थिर है और जान को कोई तुरंत खतरा नहीं है, लेकिन जल्दी वापस लाने से धरती पर सही देखभाल सुनिश्चित होगी। नासा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका-जापान-रूस का चार सदस्यीय दल पूर्वनियोजित समय से पहले ही कुछ दिनों में धरती पर लौट आएगा। एक अंतरिक्ष यात्री की स्वास्थ्य समस्या के कारण नासा ने इस वर्ष का अपना पहला ‘स्पेसवॉक’ रद्द कर दिया।

इसे भी पढ़ें: बसों में आग की घटनाओं पर लगाम! अब केवल मान्यता प्राप्त कंपनियां ही बना सकेंगी स्लीपर बसें, केंद्र ने नियम सख्त किए

 

अंतरिक्ष एजेंसी ने गोपनीयता का हवाला देते हुए अंतरिक्ष यात्री या उसकी स्वास्थ्य समस्या का खुलासा नहीं किया। हालांकि उसने कहा कि अब चालक दल के सदस्य की हालत स्थिर है। नासा के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स पोल्क ने कहा कि नासा के अधिकारियों ने बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी, लेकिन वे ‘‘चालक दल के सदस्य की सुरक्षा के लिए एहतियात बरत रहे हैं।’’

पोल्क ने कहा कि यह अंतरिक्ष स्टेशन से नासा का पहला चिकित्सीय निकासी अभियान है। चार सदस्यीय दल अगस्त में ‘स्पेसएक्स’ के माध्यम से कक्षा की परिक्रमा कर रही प्रयोगशाला में पहुंचा था जिन्हें कम से कम छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना था। इस दल में नासा की जेना कार्डमैन और माइक फिंके के साथ जापान के किमिया युई और रूस के ओलेग प्लाटोनो भी हैं।

व्यापक प्रभाव

यह डेवलपमेंट 400 किमी की ऊंचाई पर अंतरिक्ष में रहने की मानवीय चुनौतियों को दिखाता है, जहाँ हर फैसला साइंस और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाता है।

नासा ने वापसी की टाइमलाइन और रीशेड्यूलिंग पर 24 घंटे के अंदर अपडेट देने का वादा किया है, ताकि क्रू की सुरक्षा करते हुए पारदर्शिता बनी रहे।

जैसे-जैसे राष्ट्रपति ट्रम्प का प्रशासन अंतरिक्ष प्रयासों को बढ़ाने का समर्थन कर रहा है, एजेंसी लचीलापन दिखा रही है, यह सुनिश्चित करते हुए कि ISS बिना किसी रुकावट के महत्वपूर्ण रिसर्च जारी रखे। ग्राउंड टीमें अब तेजी से और सुरक्षित घर वापसी की योजना बना रही हैं, जो सबसे ऊपर अंतरिक्ष यात्रियों की भलाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है।