IPAC ऑफिस पर ED की रेड से गर्माई पश्चिम बंगाल की सियासत, फाइल उठा ले गईं ममता बनर्जी, अब किया विरोध मार्च का ऐलान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को राजनीतिक परामर्श कंपनी ‘आई-पैक’ (IPAC) के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ शुक्रवार को यहां विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी ...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को राजनीतिक परामर्श कंपनी ‘आई-पैक’ (IPAC) के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ शुक्रवार को यहां विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। ‘आई-पैक’ का काम तृणमूल कांग्रेस को राजनीतिक परामर्श प्रदान करने के अलावा उसके आईटी और मीडिया संचालन का भी प्रबंधन करना है।
ALSO READ: Turkman Gate : अफवाह, पत्थरबाजी और साजिश, तुर्कमान गेट हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे सूत्रों के अनुसार, तृणमूल सुप्रीमो बनर्जी दोपहर 2 बजे जादवपुर आठ-बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक मार्च का नेतृत्व करेंगी। ममता बनर्जी कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म I-PAC के डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर में जबरन घुसीं और अपने साथ कई फिजिकल डाक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले गईं।
They think that they can deter or intimidate us with their agencies? Bengal stands firmly with Didi.
This flimsy ploy of misusing central agencies to target us for the purposes of stealing our party’s strategies and candidate list will not work. Shattering every insidious move,… pic.twitter.com/6aHP5EAsZf — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 8, 2026
ममता ने लगाया परेशान करने का आरोप
सूत्रों ने ईडी की कार्रवाई को ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ बताया और कहा कि इसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी को डराना है। यह घोषणा तब की गयी है जब कुछ घंटे पहले यहां आई-पैक के दफ्तर पर ईडी के छापे के बीच बनर्जी यहां उसके (आई-पैक के) प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर अचानक पहुंच गई थीं।
ALSO READ: नहीं जानते कब वह रेप कर दे, तो क्या सभी पुरुषों को जेल में डाल दें
बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसी तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक दस्तावेजों, हार्ड डिस्क और उसकी चुनाव रणनीति से जुड़े संवेदनशील डिजिटल डेटा को जब्त करने का प्रयास कर रही है। परिसर से बाहर निकलते हुए मुख्यमंत्री ने ईडी पर केंद्र के इशारे पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी को ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया। ईडी ने गुरुवार को कोलकाता में आई-पैक से जुड़े दो स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
क्या कहा ईडी ने
ईडी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के छह और दिल्ली के चार कुल मिलाकर 10 जगहों पर ईडी की तलाशी चल रही है। यह मामला अवैध कोयला तस्करी से जुड़ा है। सर्च उन ठिकानों पर है, जो अवैध लेन-देन और हवाला ट्रांसफर आदि से जुड़े हैं। ईडी ने कहा कि जांच के दौरान पैसों का ट्रांजेक्शन I-PAC के साथ मिला था। लिहाजा I-PAC कंपनी और उसके Director के ठिकाने पर भी छापेमारी हो रही है। बाकी 8 ठिकाने दूसरे हैं। कोल माइनिंग स्कैम में हवाला के जरिए पैसे कुछ कंपनी और लोगों तक पहुंचे थे। इसके बाद ईडी की ये कार्यवाई की जा रही है।
ममता की डर, बेचैनी और चिंता
भाजपा ने ममता बनर्जी का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ओह, कितनी बेचैनी। ओह कितना डर, ओह कितनी चिंता। भाजपा ने दावा किया कि एक मौजूदा मुख्यमंत्री का रेड वाली जगह पर भागना, बेखबर और हांफते हुए दिखना, परेशान करने वाले सवाल खड़े करता है। पार्टी ने आगे कहा कि बनर्जी पार्टी के डॉक्यूमेंट्स और हार्ड डिस्क लेने जैन के घर गई थीं, और कहा कि यह डैमेज कंट्रोल नहीं है। यह एक गहरी साज़िश की ओर इशारा करता है।
Oh, the distraught.
Oh, the fear.
Oh, the worry.
When the ED raided the I-PAC office and the residence of its chief Pratik Jain, what followed raised far more disturbing questions.
A sitting Chief Minister (Mamata Banerjee) rushing to the spot, looking clueless and… pic.twitter.com/imqGymj9uW — BJP (@BJP4India) January 8, 2026
क्या कहा राज्यपाल ने
कोलकाता में IPAC ऑफिस पर ED की रेड पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि कानून को अपना काम करने दीजिए। यह मामला कोर्ट में है और मैं गवर्नर होने के नाते कोर्ट में चल रहे मामले पर कोई कमेंट नहीं करूंगा। बोस ने कहा कि यह पूरी घटना, जैसा कि मीडिया के ज़रिए सामने आई है, उसे देखकर मुझे कहना पड़ रहा है - विनाश काले विपरीत बुद्धि। Edited by: Sudhir Sharma



