देहरादून की मातृशक्ति ने दिखाई देशभक्ति की अद्भुत शक्ति

देहरादून की मातृशक्ति ने दिखाई देशभक्ति की अद्भुत शक्ति

May 29, 2025 - 21:01
 0
देहरादून की मातृशक्ति ने दिखाई देशभक्ति की अद्भुत शक्ति

देहरादून की मातृशक्ति ने दिखाई देशभक्ति की अद्भुत शक्ति

सिंदूर शौर्य शक्ति यात्रा

   ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अपने देश के वीर सैनिकों के सम्मान में देहरादून की नारी शक्ति द्वारा गांधी पार्क से घंटाघर तक **सिंदूर शौर्य शक्ति तिरंगा यात्रा **का सफल आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति द्वारा प्रतिभाग किया गया 

इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में अर्ष कन्या गुरुकुल से दीपशिखा जी ने अपने औजस्वी विचारों से उपस्थितजनों को प्रेरित किया 

    इस शौर्य यात्रा के आरंभ में बलिदानी सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया 

**सम्मानित सैनिक परिवार **

* शहीद कीर्ति चक्र से सम्मानित अजय वर्धन की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी तोमर जी

* शहीद श्री गोवर्धन अधिकारी जी उनकी पुत्रवधु श्रीमती मंजू अधिकारी जी, 

* लेफ्टिनेंट कर्नल चौधरी के पिताजी श्री नरेंद्र चौधरी जी, 

* लेफ्टिनेंट कर्नल वर्मा जी के माता पिता श्री विजय वर्मा व सविता वर्मा,उपस्थिति रहे।

   इस सिंदूर शौर्य शक्ति यात्रा में मुख्य रूप से - डॉ अंजली वर्मा , एकता त्रिपाठी प्सुनीता भट्ट डॉ भावना डोभाल,रीता गोयल, संगीता चढ़ा, जस्मीत सेठी, मधु मरवाह, ईशा, किरण काठयत, सुशीला खत्री,, साक्षी शंकर,यामा शर्मा,शैल बिष्ट, सपना नंदा,सीमा जौहर, शिवानी कक्कड़, शिवरानी जी, साक्षी, मधु श्री,...डॉ रश्मि त्यागी, श्रीमती विनोद उनियाल, श्रीमती अमिता सिंह, श्रीमती कमली भट्ट श्रीमती नन्दिनी शर्मा आदि उपस्थित रहे

मातृशक्ति द्वारा आयोजित इस यात्रा में उपस्थित युवा नारी शक्ति द्वारा लगाए भारत माता की जय के जयघोष

 “माँ का सिंदूर नहीं केवल साज,

ये है भारत माँ का ताज!”

**जय हो भारत के वीरों की **

से सारा वातावरण देश देशभक्ति व भारतीय सेना के प्रति जनमानस को गर्व से भर दिया 

यह यात्रा मातृशक्ति के अद्भुत समर्पण ओर राष्ट्रप्रेम की मिसाल बनी