शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।*

शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।*

Jan 9, 2026 - 11:46
 0
शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।*

*शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।*

*ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं।*

लगभग 2740 लोगों ने लिया शिविर का लाभ।

गदरपुर 08 जनवरी 2026(सू0वि0)- 

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को गदरपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत गोविंदपुर के ए एन के इंटर कॉलेज गूलरभोज में भव्य बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट व विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है। इसीलिए इस शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम धामी सरकार की श्रेष्ठ महत्वपूर्ण पहल है और प्रत्येक न्याय पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसलिए जनता इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।उन्होंने लाभार्थियों को चैक, प्रमाणपत्र वितरित किए।

 शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर आवेदन प्राप्त पंजीकरण किया गया व अनेक पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित भी किया गया।

शिविर में 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच कर मरीजों को द्वारा भी वितरित की गई। बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई भी गई व बैंकर्स तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनता को जानकारियां दी गई।

 शिविर में 2740 लोगो को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित हुए। शिविर में 486 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण,जांच किया गया, 31एक्सरे किए गए। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 128 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे से 56 का निस्तारण मौके पर ही करते हुए शेष शिकायतो को विभागों को निस्तारण हेतु दिया गया।

 शिविर में 05वी स्वयं सहायता समूह को कैश क्रेडिट लिमिट के अंतर्गत 30 लाख की धनराशि वितरित की गई,60 आधार कार्ड, 22 आयुष्मान कार्ड, 61 आय, जाति स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 22 परिवार रजिस्टर नक़ल, 05 मृत्यु प्रमाण पत्र ,03 यूसी सी, खतौनी नकल 31, राजस्व विभाग द्वारा 94 प्रमाणपत्र,कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड 10, पीएम किसान के 10 आवेदन प्राप्त तथा 16 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। 06 महिला की गोदभराई,02 बच्चों का अन्नप्राशन भी महिला एवं बाल कल्याण विभाग के माध्यम से करायी गई। शिक्षा विभाग के माध्यम से 10 बालिकाओ को साइकिल, आर टी ई के 10, मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति के 10 चेक वितरित किए गए। जल संस्थान द्वारा 03 शिकायतों का निस्तारण,समाज कल्याण विभाग द्वारा अटल आवास 01, विभिन्न पेंशन के 09, शादी अनुदान चेक 04 वितरण,दिव्यांग पास 03 बनाए गए,जिला दिव्यांग पुनर्वास द्वारा 30 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 120 लोगों को कानूनी जानकारियां दी गई।पूर्ति विभाग द्वारा 20 केवाईसी की गई। शिविर में खंड विकास अधिकारी ने वी बी जी राम जी विकसित भारत योजना के नए प्राविधानों की विस्तृत जानकारियां दी। शिविर में महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों में 14700 हस्तनिर्मित उत्पाद विक्रय किए गए।

शिविर में ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर,नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुग,प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा,सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह,जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ वी के एस यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी एस के शर्मा, ईई विधुत उमाकांत चतुर्वेदी,तहसीलदार श्रीमती लीना चन्द्रा, खंड विकास अधिकारीआतिया परवेज़ तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------------------------------------

जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर