गुरुग्राम में एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की मीटिंग:11 फरवरी को पंचकूला शिक्षा सदन का करेंगे घेराव; DEEO को सौंपा मांगपत्र

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नाराजगी जताई है। संगठन ने 11 फरवरी 2026 को पंचकूला स्थित शिक्षा सदन (निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा कार्यालय) का घेराव करने का ऐलान किया है। इस संबंध में हेमसा ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम सरोज कुमारी दहिया के माध्यम से निदेशक को नोटिस सौंपा। कर्मचारियों ने जताई विभागीय उदासीनता पर नाराजगी यह निर्णय गुरुग्राम के लघु सचिवालय परिसर में आयोजित हेमसा की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता हेमसा गुरुग्राम के जिला प्रधान उदयभान यादव ने की। कर्मचारियों ने विभागीय समस्याओं का समाधान न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिला प्रधान उदयभान यादव ने कहा कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कई बार निदेशक स्तर पर अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिले हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। विभागीय स्तर पर रखी गई प्रमुख मांगें संगठन की प्रमुख विभागीय मांगों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की समीक्षा, तत्काल स्थानांतरण, वरिष्ठता सूची का अद्यतन, सीडी ब्लॉक के अनुसार कार्यालय व्यवस्था, निदेशालय की तर्ज पर समयबद्ध पदोन्नति नीति, पदोन्नति नियमों में ढील, सीधी भर्ती के आरक्षित पदों को पदोन्नति से भरना, वर्कलोड के अनुसार नए पद सृजित करना और कठिन क्षेत्र भत्ता दिए जाने की मांगें शामिल हैं। सरकार स्तर पर वेतनमान और भत्तों की मांग सरकार स्तर की मांगों में ग्रुप-डी कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक पे 26,000 रुपए, लिपिक व स्टेनो टाइपिस्ट का 35,400 रुपए तथा सहायक व आंकड़ा सहायक का 56,100 रुपए वेतनमान 1 जनवरी 2026 से 7वें वेतन आयोग के तहत लागू करने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है। बैठक में बड़ी संख्या में कर्मचारी रहे मौजूद इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य अरविंद चौहान, खंड प्रधान फरुखनगर विजय कुमार, सुनील उप-अधीक्षक, अनीता उप-अधीक्षक, संदीप सहायक, राजीव श्योराण सहायक, दिनेश जून सहायक, गीता लिपिक, परविंद्र लिपिक, बलवान सिंह लिपिक, संजीव आंकड़ा सहायक, सुनील लिपिक, सचिन लिपिक, सतीश धनखड़, रवि लिपिक, सुधीर कुमार ग्रुप-डी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Jan 10, 2026 - 12:59
 0
गुरुग्राम में एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की मीटिंग:11 फरवरी को पंचकूला शिक्षा सदन का करेंगे घेराव; DEEO को सौंपा मांगपत्र
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नाराजगी जताई है। संगठन ने 11 फरवरी 2026 को पंचकूला स्थित शिक्षा सदन (निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा कार्यालय) का घेराव करने का ऐलान किया है। इस संबंध में हेमसा ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम सरोज कुमारी दहिया के माध्यम से निदेशक को नोटिस सौंपा। कर्मचारियों ने जताई विभागीय उदासीनता पर नाराजगी यह निर्णय गुरुग्राम के लघु सचिवालय परिसर में आयोजित हेमसा की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता हेमसा गुरुग्राम के जिला प्रधान उदयभान यादव ने की। कर्मचारियों ने विभागीय समस्याओं का समाधान न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिला प्रधान उदयभान यादव ने कहा कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कई बार निदेशक स्तर पर अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिले हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। विभागीय स्तर पर रखी गई प्रमुख मांगें संगठन की प्रमुख विभागीय मांगों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की समीक्षा, तत्काल स्थानांतरण, वरिष्ठता सूची का अद्यतन, सीडी ब्लॉक के अनुसार कार्यालय व्यवस्था, निदेशालय की तर्ज पर समयबद्ध पदोन्नति नीति, पदोन्नति नियमों में ढील, सीधी भर्ती के आरक्षित पदों को पदोन्नति से भरना, वर्कलोड के अनुसार नए पद सृजित करना और कठिन क्षेत्र भत्ता दिए जाने की मांगें शामिल हैं। सरकार स्तर पर वेतनमान और भत्तों की मांग सरकार स्तर की मांगों में ग्रुप-डी कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक पे 26,000 रुपए, लिपिक व स्टेनो टाइपिस्ट का 35,400 रुपए तथा सहायक व आंकड़ा सहायक का 56,100 रुपए वेतनमान 1 जनवरी 2026 से 7वें वेतन आयोग के तहत लागू करने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है। बैठक में बड़ी संख्या में कर्मचारी रहे मौजूद इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य अरविंद चौहान, खंड प्रधान फरुखनगर विजय कुमार, सुनील उप-अधीक्षक, अनीता उप-अधीक्षक, संदीप सहायक, राजीव श्योराण सहायक, दिनेश जून सहायक, गीता लिपिक, परविंद्र लिपिक, बलवान सिंह लिपिक, संजीव आंकड़ा सहायक, सुनील लिपिक, सचिन लिपिक, सतीश धनखड़, रवि लिपिक, सुधीर कुमार ग्रुप-डी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।