*इंसाफ की आड़ में समाज बांटने, माहौल खराब करने की कोशिशें निंदनीय: भाजपा*
*इंसाफ की आड़ में समाज बांटने, माहौल खराब करने की कोशिशें निंदनीय: भाजपा*
*इंसाफ की आड़ में समाज बांटने, माहौल खराब करने की कोशिशें निंदनीय: भाजपा*
*अंकिता के नाम से नर्सिंग कालेज पर कांग्रेसी आपत्ति विशुद्ध राजनैतिक झूठ : भट्ट*
देहरादून, 10 जनवरी। भाजपा ने अंकिता के नाम पर नर्सिंग कालेज का नामकरण पर लगे कांग्रेसी आरोपों को विशुद्ध राजनैतिक झूठ करार दिया है। वहीं दिवंगत को इंसाफ दिलाने के नाम पर समाज को बांटने और माहौल खराब करने की कोशिशों की कड़ी आलोचना की है।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने सभी पक्षों से अंकित प्रकरण पर राजनीति बंद करने का आग्रह किया है। क्योंकि स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ित परिवार से मिलकर जांच को लेकर उनकी राय ली है। शीघ्र विधिक राय के बाद सरकार उचित निर्णय लेगी, लिहाजा सभी को थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है।
वहीं कांग्रेस द्वारा नर्सिंग कॉलेज नाम परिवर्तन को उठाई शंका को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विश्वास नहीं होता, उन्हें नियमों को सही जानकारी नहीं है। जबकि मुख्यमंत्री द्वारा श्रीकोट राजकीय नर्सिंग कॉलेज पर अंकिता के नाम की घोषणा के साथ ही शासनादेश लागू कर दिया गया है। उन्होंने अफसोस जताया कि कांग्रेस नेताओं के लिए अंकिता बेटी की मौत सिर्फ एक राजनैतिक मुद्दा है। यही वजह है कि उनके लिए न पीड़ित परिवार की राय की अहमियत है और न ही नर्सिंग कॉलेज के नामांकरण की।
इसी तरह उन्होंने कुमायूं में अंकिता प्रकरण में हुए प्रदर्शन में समाज और जातीय विरोधी नारों की कड़े शब्दों में आलोचना की है। कहा, लगातार दिवंगत बेटी को इंसाफ दिलाने की आड़ में समाज में वैमनस्य फैलाने और अपनी अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने की साजिश चल रही हैं। जिसका प्रतिकार, सरकार और भाजपा संगठन लगातार लोकतांत्रिक माध्यम से कर रहे हैं और जनता को आगाह भी कर रहे हैं। हमे भरोसा है कि प्रदेश की महान जनता, ऐसी साजिशों से अच्छी तरह वाकिफ है और प्रदेश का माहौल खराब करने वाले ऐसे षडयंत्रों के झांसे में नहीं आने वाली है।



