चूरू में घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम:न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री; वाहनों की रफ्तार धीमी; ट्रेनें लेट
चूरू में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिसके कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। रेवाड़ी से बीकानेर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से देरी से चूरू पहुंची। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। स्कूली बच्चों को 10 जनवरी तक छुट्टियों के कारण घरों में रहने से राहत मिली है। यदि ठंड का प्रकोप बढ़ता है, तो जिला प्रशासन को आगे की रणनीति पर विचार करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में आगामी दो-तीन दिनों तक घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है। राज्य के उत्तरी भागों में अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट और कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को चूरू का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय छाया घना कोहरा बारानी चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगा।



