AAP नेता आतिशी के VIDEO को लेकर जालंधर में FIR:BJP मंत्री की पोस्ट की फोरेंसिक जांच कराई; दिल्ली विधानसभा स्पीकर का CP पर एक्शन

दिल्ली की पूर्व CM और AAP विधायक आतिशी मार्लेना के वीडियो को लेकर जालंधर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इस बारे में जालंधर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह केस इकबाल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि आतिशी के एक वीडियो को तोड़-मरोड़ कर तथा तकनीकी रूप से बदलकर गलत ढंग से अपलोड एवं प्रसारित किया गया है। उधर, FIR दर्ज करने पर दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने जालंधर पुलिस कमिश्नर (CP) और केस दर्ज करने से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ संज्ञान लिया है। स्पीकर कहा ये ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का मामला है। क्योंकि ये वीडियो इस सदन की है। इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। जालंधर पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सीधे तौर पर ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का मामला बनता है। उनके खिलाफ ये सदन कार्रवाई करता है। जो भी इसमें शामिल है सबकी जांच होगी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी को गुरुओं के विरुद्ध कथित रूप से अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियां करते हुए दिखाते हुए भड़काऊ सुर्खियों के साथ एक छोटी वीडियो क्लिप वाली कई पोस्टें सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपलोड की गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस वीडियो क्लिप की वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई है। आतिशी की ऑडियो वाली यह वीडियो क्लिप भाजपा नेता कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (https://x.com/kapilmishra_ind/status/2008811019158847790?s=48) से डाउनलोड कर फोरेंसिक जांच के लिए निदेशक, फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, एसएएस नगर को भेजी गई थी। इसके बाद 9 जनवरी को इसकी रिपोर्ट आई। जिसमें कहा गया है कि आतिशी ने कहीं भी गुरु शब्द नहीं बोला, जैसा की वीडियो क्लिपों में दिखाया जा रहा है। हकीकत में इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इसे तकनीक के द्वारा तोड़-मरोड़ कर अपलोड किया गया है, जिसमें ऐसे कुछ शब्द शामिल किए गए हैं जो आतिशी द्वारा बोले ही नहीं गए। भाजपा और अकाली दल ने कहा था- सिख गुरुओं का अपमान किया भाजपा और अकाली दल ने आतिशी का दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसमें दावा किया कि आतिशी ने सिख गुरुओं का अपमान किया है। आतिशी ने बहस के दौरान कहा- कुत्तों का सम्मान करो, गुरुओं का सम्मान करो। हालांकि विरोधियों के इस दावे पर आतिशी ने भी पलटवार किया था। आतिशी ने कहा था कि मैंने लावारिस कुत्तों की बात की, BJP ने इसे सिख गुरुओं से जोड़ दिया। पंजाब CM भगवंत मान ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा पंजाब व सिख विरोधी रही है। इसी वजह से वह आतिशी का बयान तोड़-मरोड़ कर दिखा रही। आतिशी ने वीडियो की सफाई में ये कहा था वीडियो वायरल होने के बाद आतिशी ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि BJP सिख समाज और गुरुओं से नफरत करती है और आज भी इन्होंने गुरुओं का अपमान करते हुए एक घिनौनी हरकत की है। बीजेपी ने गुरु तेग बहादुर जी के नाम को गलत तरीके से इस्तेमाल किया और गुरु साहब का अपमान किया। आतिशी ने कहा कि यह वीडियो गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी के 350 साल की चर्चा समाप्त होने के बाद का है, जब LG के अभिभाषण पर चर्चा शुरू की गई थी। विरोधियों का दावा था कि यह बातें शहीदी दिवस की बहस के दौरान कही गईं। आतिशी ने कहा कि वीडियो में मैंने BJP के प्रदूषण की चर्चा से बचने और उनके विधानसभा में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर हुए प्रोटेस्ट के बारे में कहा “तो आप कराइए ना चर्चा, क्यों सुबह से भाग रहें हैं? कह रहें हैं, कुत्तों का सम्मान करो, कुत्तों का सम्मान करो, अध्यक्ष महोदय इस पर आप चर्चा कराइए।” BJP ने झूठा सब टाइटल लगा कर गुरु तेग बहादुर जी का नाम उसमें डाला। वीडियो से जुड़े पूरे विवाद की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें ******************* पंजाब की ये खबरें भी पढ़ें... खरड़ SDM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया पंजाब में मोहाली जिले के खरड़ एसडीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे जैसे ही धमकी भरी ईमेल सामने आई, एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों ने बिना देरी किए कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें) तरनतारन में सस्पेंड हुईं SSP रवजोत कौर बहाल तरनतारन की पूर्व SSP रवजोत कौर ग्रेवाल को चुनाव आयोग ने बहाल कर दिया है। चुनाव आयोग ने साफ किया कि सस्पेंशन हटाने का फैसला पिछली तारीख से लागू नहीं होगा। यही नहीं, डॉ. ग्रेवाल के खिलाफ चल रही विभागीय जांच का अंतिम फैसला चुनाव आयोग की मंजूरी से ही होगा। बता दें कि तरनतारन उपचुनाव में वोटिंग से ठीक 3 दिन पहले चुनाव आयोग (ECI) ने उपचुनाव में दखल देने और पक्षपात के आरोप में रवजोत कौर ग्रेवाल को सस्पेंड कर दिया था। उनके खिलाफ यह कार्रवाई शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की शिकायत पर की गई थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने SAD कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी FIR दर्ज कराकर प्रचार रोकने की कोशिश की और AAP के पक्ष में काम किया। बाद में उन्हें चार्जशीट भी जारी की गई। दूसरी ओर, उनके द्वारा दर्ज मामलों की जांच के लिए एक सीनियर IPS अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। दिसंबर 2025 में उन्हें चार्जशीट दी गई थी, जिसका जवाब भी उन्होंने चुनाव आयोग को भेज दिया था। कपूरथला में 5 हजार की रिश्वत लेता ASI अरेस्ट कपूरथला जिले के फगवाड़ा सब-डिवीजन में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने वीरवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने सिटी थाना फगवाड़ा में तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह छापेमारी रात करीब 9 बजे के बाद की गई। विजिलेंस ब्यूरो की यह कार्रवाई डीएसपी जोगिंदरपाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। गिरफ्तार किए गए एएसआई की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। (पूरी खबर पढ़ें) लुधियाना में व्यापारी से ₹10 करोड़ की रंगदारी मांगी पं

Jan 10, 2026 - 12:59
 0
AAP नेता आतिशी के VIDEO को लेकर जालंधर में FIR:BJP मंत्री की पोस्ट की फोरेंसिक जांच कराई; दिल्ली विधानसभा स्पीकर का CP पर एक्शन
दिल्ली की पूर्व CM और AAP विधायक आतिशी मार्लेना के वीडियो को लेकर जालंधर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इस बारे में जालंधर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह केस इकबाल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि आतिशी के एक वीडियो को तोड़-मरोड़ कर तथा तकनीकी रूप से बदलकर गलत ढंग से अपलोड एवं प्रसारित किया गया है। उधर, FIR दर्ज करने पर दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने जालंधर पुलिस कमिश्नर (CP) और केस दर्ज करने से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ संज्ञान लिया है। स्पीकर कहा ये ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का मामला है। क्योंकि ये वीडियो इस सदन की है। इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। जालंधर पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सीधे तौर पर ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का मामला बनता है। उनके खिलाफ ये सदन कार्रवाई करता है। जो भी इसमें शामिल है सबकी जांच होगी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी को गुरुओं के विरुद्ध कथित रूप से अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियां करते हुए दिखाते हुए भड़काऊ सुर्खियों के साथ एक छोटी वीडियो क्लिप वाली कई पोस्टें सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपलोड की गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस वीडियो क्लिप की वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई है। आतिशी की ऑडियो वाली यह वीडियो क्लिप भाजपा नेता कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (https://x.com/kapilmishra_ind/status/2008811019158847790?s=48) से डाउनलोड कर फोरेंसिक जांच के लिए निदेशक, फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, एसएएस नगर को भेजी गई थी। इसके बाद 9 जनवरी को इसकी रिपोर्ट आई। जिसमें कहा गया है कि आतिशी ने कहीं भी गुरु शब्द नहीं बोला, जैसा की वीडियो क्लिपों में दिखाया जा रहा है। हकीकत में इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इसे तकनीक के द्वारा तोड़-मरोड़ कर अपलोड किया गया है, जिसमें ऐसे कुछ शब्द शामिल किए गए हैं जो आतिशी द्वारा बोले ही नहीं गए। भाजपा और अकाली दल ने कहा था- सिख गुरुओं का अपमान किया भाजपा और अकाली दल ने आतिशी का दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसमें दावा किया कि आतिशी ने सिख गुरुओं का अपमान किया है। आतिशी ने बहस के दौरान कहा- कुत्तों का सम्मान करो, गुरुओं का सम्मान करो। हालांकि विरोधियों के इस दावे पर आतिशी ने भी पलटवार किया था। आतिशी ने कहा था कि मैंने लावारिस कुत्तों की बात की, BJP ने इसे सिख गुरुओं से जोड़ दिया। पंजाब CM भगवंत मान ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा पंजाब व सिख विरोधी रही है। इसी वजह से वह आतिशी का बयान तोड़-मरोड़ कर दिखा रही। आतिशी ने वीडियो की सफाई में ये कहा था वीडियो वायरल होने के बाद आतिशी ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि BJP सिख समाज और गुरुओं से नफरत करती है और आज भी इन्होंने गुरुओं का अपमान करते हुए एक घिनौनी हरकत की है। बीजेपी ने गुरु तेग बहादुर जी के नाम को गलत तरीके से इस्तेमाल किया और गुरु साहब का अपमान किया। आतिशी ने कहा कि यह वीडियो गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी के 350 साल की चर्चा समाप्त होने के बाद का है, जब LG के अभिभाषण पर चर्चा शुरू की गई थी। विरोधियों का दावा था कि यह बातें शहीदी दिवस की बहस के दौरान कही गईं। आतिशी ने कहा कि वीडियो में मैंने BJP के प्रदूषण की चर्चा से बचने और उनके विधानसभा में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर हुए प्रोटेस्ट के बारे में कहा “तो आप कराइए ना चर्चा, क्यों सुबह से भाग रहें हैं? कह रहें हैं, कुत्तों का सम्मान करो, कुत्तों का सम्मान करो, अध्यक्ष महोदय इस पर आप चर्चा कराइए।” BJP ने झूठा सब टाइटल लगा कर गुरु तेग बहादुर जी का नाम उसमें डाला। वीडियो से जुड़े पूरे विवाद की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें ******************* पंजाब की ये खबरें भी पढ़ें... खरड़ SDM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया पंजाब में मोहाली जिले के खरड़ एसडीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे जैसे ही धमकी भरी ईमेल सामने आई, एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों ने बिना देरी किए कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें) तरनतारन में सस्पेंड हुईं SSP रवजोत कौर बहाल तरनतारन की पूर्व SSP रवजोत कौर ग्रेवाल को चुनाव आयोग ने बहाल कर दिया है। चुनाव आयोग ने साफ किया कि सस्पेंशन हटाने का फैसला पिछली तारीख से लागू नहीं होगा। यही नहीं, डॉ. ग्रेवाल के खिलाफ चल रही विभागीय जांच का अंतिम फैसला चुनाव आयोग की मंजूरी से ही होगा। बता दें कि तरनतारन उपचुनाव में वोटिंग से ठीक 3 दिन पहले चुनाव आयोग (ECI) ने उपचुनाव में दखल देने और पक्षपात के आरोप में रवजोत कौर ग्रेवाल को सस्पेंड कर दिया था। उनके खिलाफ यह कार्रवाई शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की शिकायत पर की गई थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने SAD कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी FIR दर्ज कराकर प्रचार रोकने की कोशिश की और AAP के पक्ष में काम किया। बाद में उन्हें चार्जशीट भी जारी की गई। दूसरी ओर, उनके द्वारा दर्ज मामलों की जांच के लिए एक सीनियर IPS अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। दिसंबर 2025 में उन्हें चार्जशीट दी गई थी, जिसका जवाब भी उन्होंने चुनाव आयोग को भेज दिया था। कपूरथला में 5 हजार की रिश्वत लेता ASI अरेस्ट कपूरथला जिले के फगवाड़ा सब-डिवीजन में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने वीरवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने सिटी थाना फगवाड़ा में तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह छापेमारी रात करीब 9 बजे के बाद की गई। विजिलेंस ब्यूरो की यह कार्रवाई डीएसपी जोगिंदरपाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। गिरफ्तार किए गए एएसआई की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। (पूरी खबर पढ़ें) लुधियाना में व्यापारी से ₹10 करोड़ की रंगदारी मांगी पंजाब के लुधियाना में रंगदारी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिविल सिटी में एक गारमेंट शॉप पर फायरिंग की घटना के बाद अब एक और व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस बार, इस व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपए की रंगदारी की धमकी दी है। कॉल करने वाले ने खुद का नाम हैरी बाक्सर बताया है। गौरतलब है कि हैरी बॉक्सर पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमका चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले मनप्रीत सिंह, जो लुधियाना में एमबीडी मॉल के पास एक गारमेंट शॉप चलाते हैं। उन्होंने सराभा नगर पुलिस थाना में FIR दर्ज करवाई है। (पूरी खबर पढ़ें) HSRP के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा पंजाब में अब लोगों को अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ट्रांसपोर्ट दफ्तर या सुविधा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन ही होगी। यह सारा काम एक निजी कंपनी के सहयोग से किया जाएगा। इसके बाद जिन वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होगी, उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पंजाब सरकार की ओर से यह जिम्मेदारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) को सौंपी गई है। ऐसे में लोगों को अपने वाहनों के लिए हाई- सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए SIAM की वेबसाइट www.siam.in पर जाना होगा। कैसे पूरी होगी प्रक्रिया, क्या-क्या लगेंगे दस्तावेज, जानने के पूरी खबर पढ़ें