बांसवाड़ा में घर पर गिरा सालों पुराना बरगद का पेड़:मां और 3 बच्चे घायल हुए; 2 भैंसों की मौत; ग्रामीणों ने बाहर निकाला
बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना क्षेत्र के विलवा गांव में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान पर बरगद का पेड़ गिर जाने से एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय घर मे 6 लोग थे, वहीं हादसे में घर के बाहर बंधी दो भैंसों की भी दर्दनाक मौत हो गई। सोते समय भरभरा कर गिरी छत हादसा शुक्रवार देर रात का है जब रमणलाल का परिवार घर के भीतर सो रहा था। आंगन में स्थित वर्षों पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ अचानक जड़ से उखड़कर मकान की छत पर जा गिरा। पेड़ के भारी वजन से मकान के टिन शेड और ईंटों की दीवारें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। मलबे में परिवार के सदस्यों के साथ-साथ मवेशी भी दब गए। अचानक हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने मलबे से निकाला बाहर हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसे परिवार को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल महात्मा गांधी (MG) जिला चिकित्सालय ले जाया गया। ये हुए घायल दो भैंसों की मौत, परिवार पर आर्थिक संकट इस प्राकृतिक आपदा ने गरीब परिवार को भारी आर्थिक चोट पहुंचाई है। मलबे के नीचे दबने से परिवार की दो दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। इस बारे में थाने के एएसआई नेपाल सिंह ने शुक्रवार रात हुए हादसे की सूचना मिली हैं, पीड़ित रमणलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें घर में 6 लोग मौजूद होना बताया गया था, जिनमें से तीन-चार लोग घायल हुए हैं। मृत भैंसों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।



