महाराष्ट्र निकाय चुनाव-29 नगर निगमों में 15 जनवरी को वाेटिंग:उद्धव बोले- BJP का हिंदुत्व असली नहीं, वह रावण को भी पार्टी में मिला लेगी

BMC समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में चुनाव को लेकर महाराष्ट्र भर में चुनाव प्रचार जारी है। नासिक में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भाई राज ठाकरे के साथ जनसभा की। उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व के प्रति समर्पण पर सवाल उठाया। दागी नेताओं को शामिल करने पर कहा कि वह इतनी बेशर्म हो गई है कि वह राक्षस राजा रावण को भी अपने साथ मिला सकती है। वहीं राज ने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करना चाहती है। आप हमें सत्ता सौंपें और देखें, हम शहर को पहले जैसा बना देंगे। महाराष्ट्र के नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं। इसके लिए प्रचार 13 जनवरी को शाम 5.30 बजे खत्म हो जाएगा। चुनाव के नतीजे 16 जनवरी को आएंगे। उद्धव का दावा- जिन्हें सेंट्रल एजेंसी परेशान कर रहीं, वही भाजपा में आए शिवसेना (UBT) प्रमुख ने कहा कि उन्हें बीजेपी के वफादारों के लिए दुख हुआ जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया क्योंकि पार्टी दागी नेताओं को शामिल कर रही थी जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही थी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक उद्धव ने कहा कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान किए गए लोग भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव से जुड़े अपडेट्स बीजेपी ने बदलापुर यौन शोषण मामले के सह-आरोपी को ठाणे जिले में पार्षद बनाया भारतीय जनता पार्टी ने बदलापुर यौन शोषण मामले में सह-आरोपी और उस समय एक स्कूल के सचिव रहे तुषार आप्टे को ठाणे जिले की कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद में मनोनीत पार्षद नियुक्त किया है। परिषद की चेयरपर्सन रुचिता घोरपड़े ने आप्टे की नियुक्ति की पुष्टि की है। आप्टे के अलावा, अन्य मनोनीत पार्षदों में शगॉफ गोरे (बीजेपी), प्रभाकर पाटिल (एनसीपी), और दिलीप बाइकर और हेमंत चतुरे (शिवसेना) शामिल हैं। घटना 12 और 13 अगस्त की है। आदर्श स्कूल में 23 साल के स्वीपर अक्षय शिंदे ने दो बच्चियों का यौन शोषण किया। इसके बाद दोनों लड़कियां स्कूल जाने से डर रही थीं। माता-पिता को संदेह हुआ। उन्होंने लड़की को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो बात सामने आई। आप्टे, जो उस समय उस शैक्षणिक संस्थान के सचिव थे जहां यौन शोषण हुआ था। उनपर अपराध को रिपोर्ट न करने के लिए मामला दर्ज किया गया था। अंबरनाथ मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा- पार्षदों को आपसी समझ बनानी चाहिए थी महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवाजीराव मोघे ने शनिवार को कहा कि अगर अंबरनाथ नगर परिषद के 12 कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बजाय आपसी समझ बनाई होती, तो उन्हें सस्पेंड होने से बचाया जा सकता था। 20 दिसंबर को हुए स्थानीय निकाय चुनावों के बाद, बीजेपी की स्थानीय इकाई ने नगर परिषद में सत्ता हासिल करने के लिए अपने कांग्रेस के साथ अंबरनाथ विकास अघाड़ी (AVA) के बैनर तले हाथ मिला लिया था। इस अघाड़ी में अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP भी शामिल थी, जो राज्य सरकार में बीजेपी की एक और सहयोगी है। इस गठबंधन का पता लगने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को अपने 12 पार्षदों और एक ब्लॉक अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया था। ----------- ये खबर भी पढ़ें... निकाय चुनाव, अंबरनाथ में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन कुछ घंटों में टूटा:कांग्रेस ने भी 12 पार्षद निलंबित किए; अकोट में ओवैसी की पार्टी से हाथ मिलाया था महाराष्ट्र की अंबरनाथ और अकोट नगर पालिका चुनाव के रिजल्ट के बाद बुधवार को अप्रत्याशित गठबंधन देखने को मिले। अंबरनाथ नगर पालिका में भाजपा ने कांग्रेस-एनसीपी से हाथ मिलाया। वहीं, अकोला जिले के अकोट नगर परिषद में पार्टी ने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन किया। हालांकि ये गठबंधन कुछ ही घंटों में टूट गया। पूरी खबर पढ़ें...

Jan 10, 2026 - 12:58
 0
महाराष्ट्र निकाय चुनाव-29 नगर निगमों में 15 जनवरी को वाेटिंग:उद्धव बोले- BJP का हिंदुत्व असली नहीं, वह रावण को भी पार्टी में मिला लेगी
BMC समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में चुनाव को लेकर महाराष्ट्र भर में चुनाव प्रचार जारी है। नासिक में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भाई राज ठाकरे के साथ जनसभा की। उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व के प्रति समर्पण पर सवाल उठाया। दागी नेताओं को शामिल करने पर कहा कि वह इतनी बेशर्म हो गई है कि वह राक्षस राजा रावण को भी अपने साथ मिला सकती है। वहीं राज ने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करना चाहती है। आप हमें सत्ता सौंपें और देखें, हम शहर को पहले जैसा बना देंगे। महाराष्ट्र के नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं। इसके लिए प्रचार 13 जनवरी को शाम 5.30 बजे खत्म हो जाएगा। चुनाव के नतीजे 16 जनवरी को आएंगे। उद्धव का दावा- जिन्हें सेंट्रल एजेंसी परेशान कर रहीं, वही भाजपा में आए शिवसेना (UBT) प्रमुख ने कहा कि उन्हें बीजेपी के वफादारों के लिए दुख हुआ जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया क्योंकि पार्टी दागी नेताओं को शामिल कर रही थी जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही थी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक उद्धव ने कहा कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान किए गए लोग भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव से जुड़े अपडेट्स बीजेपी ने बदलापुर यौन शोषण मामले के सह-आरोपी को ठाणे जिले में पार्षद बनाया भारतीय जनता पार्टी ने बदलापुर यौन शोषण मामले में सह-आरोपी और उस समय एक स्कूल के सचिव रहे तुषार आप्टे को ठाणे जिले की कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद में मनोनीत पार्षद नियुक्त किया है। परिषद की चेयरपर्सन रुचिता घोरपड़े ने आप्टे की नियुक्ति की पुष्टि की है। आप्टे के अलावा, अन्य मनोनीत पार्षदों में शगॉफ गोरे (बीजेपी), प्रभाकर पाटिल (एनसीपी), और दिलीप बाइकर और हेमंत चतुरे (शिवसेना) शामिल हैं। घटना 12 और 13 अगस्त की है। आदर्श स्कूल में 23 साल के स्वीपर अक्षय शिंदे ने दो बच्चियों का यौन शोषण किया। इसके बाद दोनों लड़कियां स्कूल जाने से डर रही थीं। माता-पिता को संदेह हुआ। उन्होंने लड़की को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो बात सामने आई। आप्टे, जो उस समय उस शैक्षणिक संस्थान के सचिव थे जहां यौन शोषण हुआ था। उनपर अपराध को रिपोर्ट न करने के लिए मामला दर्ज किया गया था। अंबरनाथ मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा- पार्षदों को आपसी समझ बनानी चाहिए थी महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवाजीराव मोघे ने शनिवार को कहा कि अगर अंबरनाथ नगर परिषद के 12 कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बजाय आपसी समझ बनाई होती, तो उन्हें सस्पेंड होने से बचाया जा सकता था। 20 दिसंबर को हुए स्थानीय निकाय चुनावों के बाद, बीजेपी की स्थानीय इकाई ने नगर परिषद में सत्ता हासिल करने के लिए अपने कांग्रेस के साथ अंबरनाथ विकास अघाड़ी (AVA) के बैनर तले हाथ मिला लिया था। इस अघाड़ी में अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP भी शामिल थी, जो राज्य सरकार में बीजेपी की एक और सहयोगी है। इस गठबंधन का पता लगने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को अपने 12 पार्षदों और एक ब्लॉक अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया था। ----------- ये खबर भी पढ़ें... निकाय चुनाव, अंबरनाथ में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन कुछ घंटों में टूटा:कांग्रेस ने भी 12 पार्षद निलंबित किए; अकोट में ओवैसी की पार्टी से हाथ मिलाया था महाराष्ट्र की अंबरनाथ और अकोट नगर पालिका चुनाव के रिजल्ट के बाद बुधवार को अप्रत्याशित गठबंधन देखने को मिले। अंबरनाथ नगर पालिका में भाजपा ने कांग्रेस-एनसीपी से हाथ मिलाया। वहीं, अकोला जिले के अकोट नगर परिषद में पार्टी ने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन किया। हालांकि ये गठबंधन कुछ ही घंटों में टूट गया। पूरी खबर पढ़ें...