फरीदाबाद में डंपर ने युवक को कुचला, मौत:साइकिल से ड्यूटी जा रहा था; आरोपी वाहन छोड़कर फरार
फरीदाबाद में गुरुग्राम नहर के पुल पर शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। तेज स्पीड डंपर ने साइकिल से ड्यूटी जा रहे एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान भूदत्त कॉलोनी निवासी सुभाष शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुभाष सेक्टर-6 स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था और रोज की तरह शनिवार सुबह साइकिल से ड्यूटी के लिए निकला था। जैसे ही वह सेक्टर-3 स्थित गुरुग्राम नहर के पुल पर पहुंचा, पीछे से तेज गति में आ रहे डंपर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। डंपर के पहियों के नीचे आया टक्कर लगते ही सुभाष सड़क पर गिर गया और डंपर के पहियों के नीचे आ गया। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि,सूचना मिलते ही चावला कॉलोनी चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और फरार चालक की तलाश की जा रही है।



