देश में हर महीने 100 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक करा रहे पंजीकरण: सेबी
बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की संख्या में वृद्धि हो रही है। एफपीआई की पूंजी निकासी की चिंताओं के बीच इन संस्थाओं की संख्या बढ़ रही है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण ने कहा कि हर महीने 100 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पंजीकरण करा रहे हैं और यह संख्या एक साल पहले की मासिक दर से ज्यादा है। नारायण ने यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंजीकरण की गति एक साल पहले की तुलना में तेज है।’’ उन्होंने कहा कि एफपीआई की कुल संख्या अब 12,000 को पार कर गई है जबकि एक साल पहले यह संख्या 10,500 थी। यह टिप्पणी इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि इस साल भारत में इक्विटी, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड और वैकल्पिक निवेश फंड सहित सभी क्षेत्रों में एफपीआई ने लगभग एक लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। बारह सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी क्षेत्र में पूंजी निकासी 1.41 लाख करोड़ रुपये रही।

बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की संख्या में वृद्धि हो रही है। एफपीआई की पूंजी निकासी की चिंताओं के बीच इन संस्थाओं की संख्या बढ़ रही है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण ने कहा कि हर महीने 100 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पंजीकरण करा रहे हैं और यह संख्या एक साल पहले की मासिक दर से ज्यादा है।
नारायण ने यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंजीकरण की गति एक साल पहले की तुलना में तेज है।’’ उन्होंने कहा कि एफपीआई की कुल संख्या अब 12,000 को पार कर गई है जबकि एक साल पहले यह संख्या 10,500 थी।
यह टिप्पणी इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि इस साल भारत में इक्विटी, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड और वैकल्पिक निवेश फंड सहित सभी क्षेत्रों में एफपीआई ने लगभग एक लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। बारह सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी क्षेत्र में पूंजी निकासी 1.41 लाख करोड़ रुपये रही।