कश्मीर पर फिर मुनीर ने कर दी बड़ी गलती, फंसे 25 करोड़ पाकिस्तानी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद करीब दो महीने पहले जो पाकिस्तान में खौफ पसरा था। वो खौफ जिन्ना के मुल्क में एक बार फिर जिंदा हो गया है। जिंदा भी ऐसा कि इस बार पाकिस्तानियों को अपना नामो निशान मिट जाने का खौफ सता रहा है। पाकिस्तानी खुद शहबाज सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि इस बार भारत से उलझने की गलती मत करना। वरना पाकिस्तान का वजूद मिट जाएगा। वहां की आवाम कहती नजर आ रही है कि एक दफा पाकिस्तान टूट चुका है। वो कहते हैं कि कुछ नहीं होगा, लेकिन इसी गलतफहमी में पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए हैं।इसे भी पढ़ें: बलूचों की मार से पतलून छोड़कर भागी मुनीर की सेना, 6 हजार सैनिकों ने ड्यूटी से किया इनकार, उतर गए टैंकपाकिस्तान को क्यों सता रहा फिर से हमले का डरइस बात की चर्चा तेज हो चली है कि क्या भारत फिर से ऑपरेशन सिंदूर चलाने जा रहा है। पाकिस्तान को हमले का डर सता रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का ताजा बयान वहां की आवाम के डर के पीछे का कारण है। अपने बयान में आसिम मुनीर ने फिर से कश्मीर को अपने गले की नस बताते हुए कश्मीर को आजाद कराने की कसम खाई। आसिम मुनीर ने कहा कि भारत जिसे आतंकवाद कहता है वो कश्मीरियों का संघर्ष है। पाकिस्तान कश्मीरियों को हमेशा राजनीतिक राजनयिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रखेगा। इसे भी पढ़ें: 88 घंटे की लहर...10 मई को नहीं खत्म हुआ था ऑपरेशन सिंदूर, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने खोला बड़ा राजमुनीर ने भारत को छेड़ दियाअब मुनीर बेचारे को क्या पता था कि तैशबाजी में उसका दिया हुआ बयान बैकफायर कर जाएगा और पीएम मोदी के जवाब से एक एक पाकिस्तानी डर जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन आध्यात्मिक गुरु आचार्य विद्यानंद महाराज की जयंती के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेते हुए कहा कि  जो हमें छेड़ेगा..., वहां मौजूद लोगों ने जमकर 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। हालांकि, पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर आगे कुछ नहीं कहा।  पीएम मोदी के बयान ने 25 करोड़ पाकिस्तानियों को खौफ से भर दिया। पाकिस्तानियों को लग रहा है कि कश्मीर की बात करके आसिम मुनीर बार बार भारत को छेड़ रहे हैं।  

Sep 7, 2025 - 15:15
 0
कश्मीर पर फिर मुनीर ने कर दी बड़ी गलती, फंसे 25 करोड़ पाकिस्तानी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद करीब दो महीने पहले जो पाकिस्तान में खौफ पसरा था। वो खौफ जिन्ना के मुल्क में एक बार फिर जिंदा हो गया है। जिंदा भी ऐसा कि इस बार पाकिस्तानियों को अपना नामो निशान मिट जाने का खौफ सता रहा है। पाकिस्तानी खुद शहबाज सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि इस बार भारत से उलझने की गलती मत करना। वरना पाकिस्तान का वजूद मिट जाएगा। वहां की आवाम कहती नजर आ रही है कि एक दफा पाकिस्तान टूट चुका है। वो कहते हैं कि कुछ नहीं होगा, लेकिन इसी गलतफहमी में पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: बलूचों की मार से पतलून छोड़कर भागी मुनीर की सेना, 6 हजार सैनिकों ने ड्यूटी से किया इनकार, उतर गए टैंक

पाकिस्तान को क्यों सता रहा फिर से हमले का डर

इस बात की चर्चा तेज हो चली है कि क्या भारत फिर से ऑपरेशन सिंदूर चलाने जा रहा है। पाकिस्तान को हमले का डर सता रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का ताजा बयान वहां की आवाम के डर के पीछे का कारण है। अपने बयान में आसिम मुनीर ने फिर से कश्मीर को अपने गले की नस बताते हुए कश्मीर को आजाद कराने की कसम खाई। आसिम मुनीर ने कहा कि भारत जिसे आतंकवाद कहता है वो कश्मीरियों का संघर्ष है। पाकिस्तान कश्मीरियों को हमेशा राजनीतिक राजनयिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रखेगा। 

इसे भी पढ़ें: 88 घंटे की लहर...10 मई को नहीं खत्म हुआ था ऑपरेशन सिंदूर, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने खोला बड़ा राज

मुनीर ने भारत को छेड़ दिया

अब मुनीर बेचारे को क्या पता था कि तैशबाजी में उसका दिया हुआ बयान बैकफायर कर जाएगा और पीएम मोदी के जवाब से एक एक पाकिस्तानी डर जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन आध्यात्मिक गुरु आचार्य विद्यानंद महाराज की जयंती के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेते हुए कहा कि  जो हमें छेड़ेगा..., वहां मौजूद लोगों ने जमकर 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। हालांकि, पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर आगे कुछ नहीं कहा।  पीएम मोदी के बयान ने 25 करोड़ पाकिस्तानियों को खौफ से भर दिया। पाकिस्तानियों को लग रहा है कि कश्मीर की बात करके आसिम मुनीर बार बार भारत को छेड़ रहे हैं।