गुरुग्राम में बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदी महिला:दोनों की मौत; परिजन थाने बुलाए, मायका पक्ष बोला- दहेज के लिए परेशान किया
हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को एक 27 वर्षीय विवाहिता ने अपने 3 साल के बच्चे के साथ बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद लोग दोनों को फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के मायके वालों ने घरेलू कलह और दहेज उत्पीड़न को सुसाइड का कारण बताया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देते हुए ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी दोनों पक्षों को थाने बुलाया है और उसने पूछताछ जारी है। 2 साल से रह रहा था परिवार सेक्टर 10 पुलिस थाने के SHO योगेश कुमार ने बताया है कि सेक्टर-93 चौकी के अंतर्गत सिद्धार्थ एन्क्लेव, सिग्नेचर ग्लोबल सोसाइटी में रहने वाली 27 वर्षीय महिला शर्मिला ने सुसाइड किया है। वह अपने 3 वर्षीय बेटे युवान को लेकर कमरे की बालकनी से कूद गई। सिद्धार्थ एन्क्लेव सोसाइटी में यह परिवार करीब 2 साल से रह रहा था। महिला का पति जिला कोर्ट में जूस बेचने का काम करता है। जिस समय यह वारदात हुई, उस समय महिला का पति घर में नहीं था। बिल्डिंग के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहां लोग जमा थे, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाया गया। वहां मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इसलिए सीधे तौर पर आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। शिकायत मिलते ही केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...



