झज्जर में नाटक के माध्यम से प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम:वायु, ध्वनि और यातायात नियमों की जानकारी दी, पर्यावरण संरक्षण संकल्प लिया
झज्जर में रविवार को पुलिस की ओर से आम जन को वायु प्रदूषण, ध्वनि और यातायात नियमों को लेकर नाटकीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुराना बस अड्डा, बहादुरगढ़ में यातायात पुलिस एवं संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति सांखोल के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को बढ़ते प्रदूषण के दुष्प्रभावों और यातायात नियमों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। नाटक के जरिए बताया गया कि अनावश्यक हॉर्न बजाना, बिना नियमों के वाहन चलाना और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियां न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक हैं। आमजन से पेड़-पौधे लगाने की अपील इस अवसर पर यातायात प्रबंधक निरीक्षक सतीश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। यातायात नियमों का पालन कर बचाएं जीवन साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा अनावश्यक हॉर्न न बजाने की सलाह दी। कार्यक्रम में संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आम नागरिकों ने भी इस जागरूकता अभियान की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षित यातायात के प्रति सहयोग का संकल्प लिया।



