Sarfaraz Khan ने बल्ले से मचाया तूफान, सेंचुरी ठोक कर एशिया कप से पहले सिलेक्टर्स की बढ़ाई टेंशन

सरफराज खान ने सोमवार को बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई के लिए बेहतरीन शतक जड़ा है। उन्होंने अपनी इस सेंचुरी के दम पर सिलेक्टर्स को परेशानी में डालने का काम किया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए जिसके बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ 92 गेंदों में शतक जड़ दिया। सरफराज खान समय बल्लेबाजी करने उतरे उस दौरान मुंबई 98 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद सरफराज ने पारी को संभाला। सरफराज खान 138* रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। सरफराज का ये शतक एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के ऐलान से एक दिन पहले आया है। 19 अगस्त को एशिया कपके लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। वहीं हाल ही में सरफराज खान ने करीब 15 किलो वजन घटाया था और वह चर्चा में आ गए थे। एशिया कप 2025 के ठीक बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सरफराज की कोशिश इस सीरीज में वापसी करने पर होगी। सरफराज खान का मानना है कि मुंबई के सभी क्रिकेटरों को कांगा लीग प्रतियोगिता में खेलना चाहिए। सरफराज मुंबई के मानसून सीजन में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर्स को असफलता के डर से इसे नहीं छोड़ना चाहिए।   

Aug 18, 2025 - 22:56
 0
Sarfaraz Khan ने बल्ले से मचाया तूफान, सेंचुरी ठोक कर एशिया कप से पहले सिलेक्टर्स की बढ़ाई टेंशन
सरफराज खान ने सोमवार को बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई के लिए बेहतरीन शतक जड़ा है। उन्होंने अपनी इस सेंचुरी के दम पर सिलेक्टर्स को परेशानी में डालने का काम किया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए जिसके बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ 92 गेंदों में शतक जड़ दिया। 

सरफराज खान समय बल्लेबाजी करने उतरे उस दौरान मुंबई 98 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद सरफराज ने पारी को संभाला। सरफराज खान 138* रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। सरफराज का ये शतक एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के ऐलान से एक दिन पहले आया है। 19 अगस्त को एशिया कपके लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। 

वहीं हाल ही में सरफराज खान ने करीब 15 किलो वजन घटाया था और वह चर्चा में आ गए थे। एशिया कप 2025 के ठीक बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सरफराज की कोशिश इस सीरीज में वापसी करने पर होगी। सरफराज खान का मानना है कि मुंबई के सभी क्रिकेटरों को कांगा लीग प्रतियोगिता में खेलना चाहिए। सरफराज मुंबई के मानसून सीजन में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर्स को असफलता के डर से इसे नहीं छोड़ना चाहिए।