LIVE: चीन के तियानजिन में राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले पीएम मोदी

Latest News Today Live Updates in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के तियानजिन में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं की बीच हुई यह बैठक 55 मिनट तक चली। पीएम मोदी SCO समिट में भाग लेने 7 साल बाद चीन आए हैं। ...

Aug 31, 2025 - 12:48
 0
LIVE: चीन के तियानजिन में राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले पीएम मोदी

Latest News Today Live Updates in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के तियानजिन में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं की बीच हुई यह बैठक 55 मिनट तक चली। पीएम मोदी SCO समिट में भाग लेने 7 साल बाद चीन आए हैं। पल पल की जानकारी...

-दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 

-भारी बारिश के कारण जयपुर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।

 पीएम मोदी 7 साल बाद चीन दौरे पर पहुंचे हैं। मोदी और जिनपिंग की आज होने वाली मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। मोदी आज एससीओ मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक साथ होंगे।एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, इंदौर जाने वाला विमान वापस दिल्ली लौटा। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के तियानजिन में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। ट्रंंप टैैरिफ के संकट के बीच दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात पर दुनियाभर की नजर हैं। अमेरिका ने भारत और चीन पर भारी टैरिफ लगाया है।भारत चीन द्वीपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर सहमति बनी। उन्होंने SCO समिट के लिए चीन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति और स्थिरता का माहौल बना हु्आ है। आपसी विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस मानसून के मौसम में, प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही देखी है। घर तबाह हो गए, खेत जलमग्न हो गए। पानी के लगातार बढ़ते दबाव ने पुल-सड़कें बहा दीं और लोगों की जान खतरे में पड़ गई। इन घटनाओं ने हर भारतीय को दुखी किया है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द हम सबका दर्द है।