LIC ने Q2 में ₹10,053 करोड़ का लाभ दर्ज किया, मुनाफे में 32% की जबरदस्त उछाल

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने दूसरी तिमाही के नतीजों में खास बढ़त दर्ज की है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ₹10,053.39 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल इसी अवधि के ₹7,620.86 करोड़ की तुलना में 32 % ज़्यादा है। यह बढ़त बीमा बाज़ार में LIC की मजबूत स्थिति को दर्शाती है।मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस दौरान LIC की नेट प्रीमियम आय 5.5 % बढ़कर ₹1.26 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो भी सुधारकर 1.98 % से 2.13 % हो गया है, जो वित्तीय मजबूती का संकेत है। बता दें कि, पॉलिसीधारकों के फंड की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। LIC की कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अब 3.31 % बढ़कर ₹57.23 लाख करोड़ तक पहुंच गई है।हालांकि, पहली तिमाही की तुलना में कंपनी का पैट (PAT) 8 प्रतिशत घटा है, फिर भी सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹21,040 करोड़ का लाभ दर्ज किया है। गौरतलब है कि, इसी अवधि में कुल प्रीमियम आय में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होकर यह ₹2,45,680 करोड़ पर पहुंची है।पॉलिसी बेचने से जुड़ी कुछ मुख्य श्रेणियों में भी सुधार दिखा है। उदाहरण के लिए, नॉन-पार APE (Annualised Premium Equivalent) में 30.47 % की तेज़ी आई और यह ₹6,234 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, ग्रुप बिजनेस APE में 20.30 % की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का वैल्यू ऑफ न्यू बिज़नेस (VNB) भी 12.30 % उछलकर ₹5,111 करोड़ हो गया है और VNB मार्जिन अब 17.6 % है, जो 140 बेसिस पॉइंट की बढ़त है।साथ ही, कंपनी का कुल खर्च अनुपात 146 बेसिस पॉइंट घटकर 11.28 % रह गया है, जो ऑपरेशनल दक्षता में सुधार की ओर इशारा करता है। इन तमाम सकारात्मक संकेतों से यह साफ होता है कि LIC अपनी वित्तीय स्थिति को स्थिर रखने के साथ-साथ बीमा बाज़ार में अपनी पकड़ को मज़बूत बनाए हुए हैं.

Nov 7, 2025 - 22:34
 0
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने दूसरी तिमाही के नतीजों में खास बढ़त दर्ज की है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ₹10,053.39 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल इसी अवधि के ₹7,620.86 करोड़ की तुलना में 32 % ज़्यादा है। यह बढ़त बीमा बाज़ार में LIC की मजबूत स्थिति को दर्शाती है।

मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस दौरान LIC की नेट प्रीमियम आय 5.5 % बढ़कर ₹1.26 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो भी सुधारकर 1.98 % से 2.13 % हो गया है, जो वित्तीय मजबूती का संकेत है। बता दें कि, पॉलिसीधारकों के फंड की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। LIC की कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अब 3.31 % बढ़कर ₹57.23 लाख करोड़ तक पहुंच गई है।

हालांकि, पहली तिमाही की तुलना में कंपनी का पैट (PAT) 8 प्रतिशत घटा है, फिर भी सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹21,040 करोड़ का लाभ दर्ज किया है। गौरतलब है कि, इसी अवधि में कुल प्रीमियम आय में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होकर यह ₹2,45,680 करोड़ पर पहुंची है।

पॉलिसी बेचने से जुड़ी कुछ मुख्य श्रेणियों में भी सुधार दिखा है। उदाहरण के लिए, नॉन-पार APE (Annualised Premium Equivalent) में 30.47 % की तेज़ी आई और यह ₹6,234 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, ग्रुप बिजनेस APE में 20.30 % की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का वैल्यू ऑफ न्यू बिज़नेस (VNB) भी 12.30 % उछलकर ₹5,111 करोड़ हो गया है और VNB मार्जिन अब 17.6 % है, जो 140 बेसिस पॉइंट की बढ़त है।

साथ ही, कंपनी का कुल खर्च अनुपात 146 बेसिस पॉइंट घटकर 11.28 % रह गया है, जो ऑपरेशनल दक्षता में सुधार की ओर इशारा करता है। इन तमाम सकारात्मक संकेतों से यह साफ होता है कि LIC अपनी वित्तीय स्थिति को स्थिर रखने के साथ-साथ बीमा बाज़ार में अपनी पकड़ को मज़बूत बनाए हुए हैं.