Hockey Womens Asia Cup 2025 Schedule: थाईलैंड के खिलाफ भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत, देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के बाद अब महिला हॉकी टीम एशिया कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट 5 से 14 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं भारतीय महिला टीम थाईलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत 5 सितंबर से करेगी। ये टूर्नामेंट चीन के हांग्जो में आयोजित होगा। जो भी टीम इस टूर्नामेंट की विजेता होगी वह 2026 वर्ल्ड कप के लिए सीधे प्रवेश कर लेगी।   फिलहाल, इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और हर पूल से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 चरण में पहुंचेंगी। सुपर 4 चरण की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल खेलेंगी। पिछले सीजन में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय टीम को जापान, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ पूल बी में रखा गया है जबकि पूल ए में मेजबान टीम, कोरिया, मलेशिया और चीनी ताइपे शामिल हैं। महिला एशिया कप 2025 हॉकी समूह और टीमें पूल ए: चीन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, चीनी ताइपेपूल बी: भारत, जापान, थाईलैंड, सिंगापुर भारतीय महिला टीम का शेड्यूलवहीं, थाईलैंड के बाद भारत का सामना 6 सितंबर, शनिवार को जापान से और 8 सितंबर को सिंगापुर से होगा।  वहीं, अनुभवी गोलकीपर सविता और ड्रैग फ्लिकर दीपिका को लगी चोटों से भारतीय टीम कमजोर हुई है। सविता टखने की चोट के कारण बाहर है जो उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी। दीपिका की जगह साक्षी खेल रही है। फॉरवर्ड और ड्रैग फ्लिकर दीपिका ने पिछले कुछ अर्से में शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों के नहीं खेलने से कप्तान सलीमा टेटे, नवनीत कौर, उदिता, नेहा , शर्मिला देवी और लालरेम्सियामी पर अधिक दारोमदार होगा। हॉकी महिला एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम बांसरी सोलंकीऔर बिछू देवी खारीबम (गोलकीपर), मनीषा चौहान, उदिता, ज्योति, सुमन देवी, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, नेहा, वैष्णवी फाल्के, सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी, सुनेलिटा टोप्पो, नवनीत कौर, रूतुजा पिसाल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, साक्षी, संगीता कुमारी।

Sep 4, 2025 - 22:38
 0
Hockey Womens Asia Cup 2025 Schedule: थाईलैंड के खिलाफ भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत, देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के बाद अब महिला हॉकी टीम एशिया कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट 5 से 14 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं भारतीय महिला टीम थाईलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत 5 सितंबर से करेगी। ये टूर्नामेंट चीन के हांग्जो में आयोजित होगा। जो भी टीम इस टूर्नामेंट की विजेता होगी वह 2026 वर्ल्ड कप के लिए सीधे प्रवेश कर लेगी।  

 फिलहाल, इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और हर पूल से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 चरण में पहुंचेंगी। सुपर 4 चरण की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल खेलेंगी।

 पिछले सीजन में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय टीम को जापान, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ पूल बी में रखा गया है जबकि पूल ए में मेजबान टीम, कोरिया, मलेशिया और चीनी ताइपे शामिल हैं। 

महिला एशिया कप 2025 हॉकी समूह और टीमें

 पूल ए: चीन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, चीनी ताइपे

पूल बी: भारत, जापान, थाईलैंड, सिंगापुर 

भारतीय महिला टीम का शेड्यूल

वहीं, थाईलैंड के बाद भारत का सामना 6 सितंबर, शनिवार को जापान से और 8 सितंबर को सिंगापुर से होगा। 

 वहीं, अनुभवी गोलकीपर सविता और ड्रैग फ्लिकर दीपिका को लगी चोटों से भारतीय टीम कमजोर हुई है। सविता टखने की चोट के कारण बाहर है जो उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी। दीपिका की जगह साक्षी खेल रही है। फॉरवर्ड और ड्रैग फ्लिकर दीपिका ने पिछले कुछ अर्से में शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों के नहीं खेलने से कप्तान सलीमा टेटे, नवनीत कौर, उदिता, नेहा , शर्मिला देवी और लालरेम्सियामी पर अधिक दारोमदार होगा। 

हॉकी महिला एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम 

बांसरी सोलंकीऔर बिछू देवी खारीबम (गोलकीपर), मनीषा चौहान, उदिता, ज्योति, सुमन देवी, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, नेहा, वैष्णवी फाल्के, सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी, सुनेलिटा टोप्पो, नवनीत कौर, रूतुजा पिसाल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, साक्षी, संगीता कुमारी।