Cristiano Ronaldo ने गोल के मामले में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लियोनेल मेसी को पछाड़ दिया
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 40 साल की उम्र में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को हंगरी के खिलाफ खेले गए मैच में रोनाल्डो ने दो गोल दागकर अपने कुल गोल की संख्या 41 कर ली और ग्वाटेमाला के कार्लोस रुइज को पीछे छोड़ दिया। लिस्बन के जोस अल्वाडे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोनाल्डो का व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन पुर्तगाल इंजरी टाइम में गोल खाने के बाद हंगरी के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। मैच के 8वें मिनट में हंगरी ने बढ़त बनाई। 22वें मिनट में रोनाल्डो ने अपना पहला गोल किया, जो उनके करियर का 974वां गोल था, जिससे पुर्तगाल ने 1-1 की बराबरी की। हाफ टाइम से ठीक पहले 45वें मिनट में उन्होंने दूसरा गोल दागकर पुर्तगाल को 2-1 से आगे कर दिया। ये उनके करियर का 948वां गोल था। हालांकि, हंगरी ने इंजरी टाइम में गोल करके मैच ड्रॉ करा दिया, जिससे पुर्तगाल का वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन थोड़ा और लंबा खिंच गया। वहीं अब फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में रोनाल्डो 41 गोल के साथ सबसे आगे हैं, जो अर्जेंटीना के उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के 36 गोल से 5 गोल ज्यादा है। इस लिस्ट में ईरान के अली देई और पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की भी शामिल है। ???????? ???????????????????? ????????????????́???????????? ???? Cristiano Ronaldo tornou-se o melhor marcador de sempre em qualificações para o Mundial ???????? #FazHistória | #WCQ pic.twitter.com/Ivmv94ULX2— Portugal (@selecaoportugal) October 14, 2025
???????? ???????????????????? ????????????????́???????????? ???? Cristiano Ronaldo tornou-se o melhor marcador de sempre em qualificações para o Mundial ???????? #FazHistória | #WCQ pic.twitter.com/Ivmv94ULX2— Portugal (@selecaoportugal) October 14, 2025



