Beer Crisis in Delhi: दिल्ली में तपती गर्मी में लोगों नहीं मिल रही बीयर, जानें क्या है कारण

दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है। इस गर्मी में लोगों को उनकी पसंदीदा ठंडी बीयर पीने को नसीब नहीं हो रही है। बीयर को लेकर इन दिनों बेहद अजीब स्थिति बनी हुई है। हालांकि ये स्थिति किसी पार्टी से पहले नहीं उत्पन्न हुई है। इन दिनों दिल्ली में देश में बनने वाली मशहूर बीयर ब्रांड्स की कमी हो गई है। इन दिनों लोगों को बार, रेस्टोरेंट या सरकारी दुकानों में भी बीयर नहीं मिल रही है। दिल्ली में कई मशहूर ब्रांड्स की बीयर की किल्लत हो गई है। इस कमी के पीछे का कारण भी सामने आया है। इन दिनों दिल्ली के बाजार में भूटान और नेपाल में बनी बीयर ज्यादा दिख रही है। दुकानों में भूटान और नेपाल में बनी बीयर को ऐसी जगह रखा गया है ताकि ग्राहक आसानी से इन्हें खरीद सकें। बता दें कि विदेश से कई बीयर आ रही है। इसके लिए कहा गया है कि सरकारी नीतियां ठीक से काम नहीं कर रही है। कई लोग खास कंपनियों को भी बढ़ावा दे रहे है। इसमें मुनाफा भी होता है। जानकारी के लिए भूटान-नेपाल से आने वाली बीयर पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता। यही कारण है कि कई कारोबारी इसे बेचने में अधिक इंटरेस्ट लेते हैं क्योंकि ये मुनाफा भी ज्यादा देती है। इन बीयरों को बेचने के लिए दुकानदारों को भी अधिक कंपनसेशन दिया जाता है ताकि वो बीयर को ऐसी जगह डिस्प्ले करें जहां ग्राहकों की सबसे अधिक नजर जाए। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रूअर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महानिदेशक विनोद गिरी का कहना है कि सरकारी दुकानों को लेकर ही सबसे बड़ी परेशानी है। कई भारतीय ब्रांड्स जो मशहूर भी हैं उनका मिलना मुश्किल हो गया है। भारतीय कंपनियां और मल्टीनेशनल कंपनियां भी इन दुकानों में चल रही तरीकों का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है। एक तरफ दिल्ली में बीयर की पर्याप्त मात्रा नहीं है। ऐसे में लोग हरियाणा और उत्तर प्रदेश का रुख करने लगे है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीयर की खपत वर्ष 2023-24 में 37 फीसदी गिरी है। वहीं देश भर में ये खपत 10 फीसदी बढ़ी है। दिल्ली में बीयर की कमी होने का ये कारण भी अहम है। आंकड़ों में सामने आया कि दिल्ली की स्थिति अन्य राज्यें से अलग भी है। देश में बनी बीयर के शीर्ष ब्रांड्स का मार्केट शेयर 85 फीसदी का है। मगर दिल्ली में ये मार्केट शेयर सिर्फ 36 फीसदी ही है, यानी लगभग एक तिहाई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के अधिकारी का कहना है कि बीयर जो ड्यूटी फ्री होती है उसमें अधिक मुनाफा होता है, जिस वजह से इसे लोग बेचना पसंद करते है।

May 13, 2025 - 19:50
 0
Beer Crisis in Delhi: दिल्ली में तपती गर्मी में लोगों नहीं मिल रही बीयर, जानें क्या है कारण
दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है। इस गर्मी में लोगों को उनकी पसंदीदा ठंडी बीयर पीने को नसीब नहीं हो रही है। बीयर को लेकर इन दिनों बेहद अजीब स्थिति बनी हुई है। हालांकि ये स्थिति किसी पार्टी से पहले नहीं उत्पन्न हुई है। इन दिनों दिल्ली में देश में बनने वाली मशहूर बीयर ब्रांड्स की कमी हो गई है। इन दिनों लोगों को बार, रेस्टोरेंट या सरकारी दुकानों में भी बीयर नहीं मिल रही है।
 
दिल्ली में कई मशहूर ब्रांड्स की बीयर की किल्लत हो गई है। इस कमी के पीछे का कारण भी सामने आया है। इन दिनों दिल्ली के बाजार में भूटान और नेपाल में बनी बीयर ज्यादा दिख रही है। दुकानों में भूटान और नेपाल में बनी बीयर को ऐसी जगह रखा गया है ताकि ग्राहक आसानी से इन्हें खरीद सकें।
 
बता दें कि विदेश से कई बीयर आ रही है। इसके लिए कहा गया है कि सरकारी नीतियां ठीक से काम नहीं कर रही है। कई लोग खास कंपनियों को भी बढ़ावा दे रहे है। इसमें मुनाफा भी होता है। जानकारी के लिए भूटान-नेपाल से आने वाली बीयर पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता। यही कारण है कि कई कारोबारी इसे बेचने में अधिक इंटरेस्ट लेते हैं क्योंकि ये मुनाफा भी ज्यादा देती है। इन बीयरों को बेचने के लिए दुकानदारों को भी अधिक कंपनसेशन दिया जाता है ताकि वो बीयर को ऐसी जगह डिस्प्ले करें जहां ग्राहकों की सबसे अधिक नजर जाए।
 
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रूअर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महानिदेशक विनोद गिरी का कहना है कि सरकारी दुकानों को लेकर ही सबसे बड़ी परेशानी है। कई भारतीय ब्रांड्स जो मशहूर भी हैं उनका मिलना मुश्किल हो गया है। भारतीय कंपनियां और मल्टीनेशनल कंपनियां भी इन दुकानों में चल रही तरीकों का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है।
 
एक तरफ दिल्ली में बीयर की पर्याप्त मात्रा नहीं है। ऐसे में लोग हरियाणा और उत्तर प्रदेश का रुख करने लगे है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीयर की खपत वर्ष 2023-24 में 37 फीसदी गिरी है। वहीं देश भर में ये खपत 10 फीसदी बढ़ी है। दिल्ली में बीयर की कमी होने का ये कारण भी अहम है।
 
आंकड़ों में सामने आया कि दिल्ली की स्थिति अन्य राज्यें से अलग भी है। देश में बनी बीयर के शीर्ष ब्रांड्स का मार्केट शेयर 85 फीसदी का है। मगर दिल्ली में ये मार्केट शेयर सिर्फ 36 फीसदी ही है, यानी लगभग एक तिहाई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के अधिकारी का कहना है कि बीयर जो ड्यूटी फ्री होती है उसमें अधिक मुनाफा होता है, जिस वजह से इसे लोग बेचना पसंद करते है।