Share market में आया बड़ा बदलाव, तूफानी तेजी के बाद Sensex में आई 870 अंकों की गिरावट, इन कंपनियों का ऐसा है हाल

भारत में सेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार 13 मई 2025 को गिरावट हो गई है। इस दौरान बीएसई इंडेक्स वाला सेंसेक्स सुबह साढ़े नौ बजे 701.87 अंकों के साथ नीचे गिर गया है। इसके साथ ही ये 81,728.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  वहीं सेंसेक्स बाद 900 अंक और नीचे आ गया है, यानी कुल 1600 अंक की गिरावट सेंसेक्स में देखने को मिली है। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 200 अंक गिरा है। निफ्टी 50 24,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस के शेयर भी दो फीसदी नीचे गिर गए है। एटरनल के शेयर भी नीचे गिरते जा रहे है। आया था जबरदस्त उछालवहीं सोमवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ थी, जिसका सीधा असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में देखने को मिला था। इस दौरान सेंसेक्स ने 2975.43 अंक की छलांग लगाई थी। सात महीने के आंकड़ों के अनुसार ये सबसे उपर के स्तर पर यानी 82,429.90 पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी भी 916.70 अंक बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा था। इसमें 3.82 फीसदी का उछाल आया और ये 24,924.70 के अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में इन्फोसिस, इटर्नल, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। नैस्डैक कम्पोजिट में 4.35 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.26 प्रतिशत तथा डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.81 प्रतिशत की तेजी आई।  गौरतलब है कि अमेरिका और चीन ने हाल ही में एक-दूसरे पर लगाए भारी शुल्क में से अधिकतर पर 90 दिन की रोक लगाने को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनने की सोमवार को जानकारी दी थी। इसके बाद से बाजारों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

May 13, 2025 - 19:50
 0
Share market में आया बड़ा बदलाव, तूफानी तेजी के बाद Sensex में आई 870 अंकों की गिरावट, इन कंपनियों का ऐसा है हाल
भारत में सेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार 13 मई 2025 को गिरावट हो गई है। इस दौरान बीएसई इंडेक्स वाला सेंसेक्स सुबह साढ़े नौ बजे 701.87 अंकों के साथ नीचे गिर गया है। इसके साथ ही ये 81,728.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 
 
वहीं सेंसेक्स बाद 900 अंक और नीचे आ गया है, यानी कुल 1600 अंक की गिरावट सेंसेक्स में देखने को मिली है। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 200 अंक गिरा है। निफ्टी 50 24,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस के शेयर भी दो फीसदी नीचे गिर गए है। एटरनल के शेयर भी नीचे गिरते जा रहे है।
 
आया था जबरदस्त उछाल
वहीं सोमवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ थी, जिसका सीधा असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में देखने को मिला था। इस दौरान सेंसेक्स ने 2975.43 अंक की छलांग लगाई थी। सात महीने के आंकड़ों के अनुसार ये सबसे उपर के स्तर पर यानी 82,429.90 पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी भी 916.70 अंक बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा था। इसमें 3.82 फीसदी का उछाल आया और ये 24,924.70 के अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में इन्फोसिस, इटर्नल, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। नैस्डैक कम्पोजिट में 4.35 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.26 प्रतिशत तथा डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.81 प्रतिशत की तेजी आई। 
 
गौरतलब है कि अमेरिका और चीन ने हाल ही में एक-दूसरे पर लगाए भारी शुल्क में से अधिकतर पर 90 दिन की रोक लगाने को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनने की सोमवार को जानकारी दी थी। इसके बाद से बाजारों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।