Asia Cup Hockey 2025 : कजाकिस्तान को हराकर अब भारत की भिड़ंत कोरियाई टीम से, सुपर-4 राउंड का महादंगल
बिहार के राजगीर में चल रहे हॉकी एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत ने कजाकिस्तान को हरा कर लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की है। इसके साथ ही भारतीय टीम एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 2025 में पहले ही सुपर चार का टिकट पक्का कर चुकी थी। टीम ने इस बड़ी जीत के बाद पूल ए में अपना टॉप स्थान पक्का किया है। बुधवार से रोमांच क बार फिर अपने चरम पर होगा जब सुपर-4 राउंड के महादंगल की शुरुआत होगी। पूल ए में भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया है कि एशिया में हॉकी का सिरमौर वही है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की आक्रामक अगुवाई और टीम की बेहतरीन तालमेल की बदौलत भारत सभी तीन मैच जीतकर 9 अंक जुटाए और ग्रुप में टॉप पर रहा। भारत के लिए खास बात ये रही कि टीम के युवा खिलाड़ियों ने भी बखूबी जिम्मेदारी निभाई। मध्य पंक्ति में तेज पासिंग, पेनाल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत की धारदार स्ट्रोक और सर्कल में अभिषेक की फुर्ती ने भारत को हर मुकाबले में बढ़त दिलाई। इसके अलावा मैदान में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय फैंस ने अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। वहीं अब बुधवार, 3 सितंबर से राउंड-4 की भिड़ंत शुरू होगी। जहां पहला मैच पूल ए की थर्ड और पूल बी की फोर्थ टीम के बीच होगा। ये मैच जापान और चीनी ताइपे के बीच होगा जो दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद असली संग्राम शुरू होगा, जब सुपर-4 राउंड चरण में शाम 5 बजे चीन और मलेशिया आमने-सामने होंगे।इसके अलावा बुधवार को शाम 7.30 बजे भारत और कोरिया के बीच खेला जाएगा। ये मैच दर्शकों के लिए किसी फाइनल से कम नहीं होगा क्योंकि दोनों टीमों की ताकत और खेल शैली बेहद अलग है। ???????????????????????????????? ???????? ???????????? ???????????????? ???????????????????? ???????? ????????????????????! ???????? Watch the best of India's 15-0 win over Kazakhstan at the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir | @asia_hockey @BSSABihar pic.twitter.com/hPSO9VFHA4— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 1, 2025
 
                                बिहार के राजगीर में चल रहे हॉकी एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत ने कजाकिस्तान को हरा कर लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की है। इसके साथ ही भारतीय टीम एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 2025 में पहले ही सुपर चार का टिकट पक्का कर चुकी थी। टीम ने इस बड़ी जीत के बाद पूल ए में अपना टॉप स्थान पक्का किया है। बुधवार से रोमांच क बार फिर अपने चरम पर होगा जब सुपर-4 राउंड के महादंगल की शुरुआत होगी।
पूल ए में भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया है कि एशिया में हॉकी का सिरमौर वही है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की आक्रामक अगुवाई और टीम की बेहतरीन तालमेल की बदौलत भारत सभी तीन मैच जीतकर 9 अंक जुटाए और ग्रुप में टॉप पर रहा।
भारत के लिए खास बात ये रही कि टीम के युवा खिलाड़ियों ने भी बखूबी जिम्मेदारी निभाई। मध्य पंक्ति में तेज पासिंग, पेनाल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत की धारदार स्ट्रोक और सर्कल में अभिषेक की फुर्ती ने भारत को हर मुकाबले में बढ़त दिलाई। इसके अलावा मैदान में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय फैंस ने अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
वहीं अब बुधवार, 3 सितंबर से राउंड-4 की भिड़ंत शुरू होगी। जहां पहला मैच पूल ए की थर्ड और पूल बी की फोर्थ टीम के बीच होगा। ये मैच जापान और चीनी ताइपे के बीच होगा जो दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद असली संग्राम शुरू होगा, जब सुपर-4 राउंड चरण में शाम 5 बजे चीन और मलेशिया आमने-सामने होंगे।
इसके अलावा बुधवार को शाम 7.30 बजे भारत और कोरिया के बीच खेला जाएगा। ये मैच दर्शकों के लिए किसी फाइनल से कम नहीं होगा क्योंकि दोनों टीमों की ताकत और खेल शैली बेहद अलग है।
???????????????????????????????? ???????? ???????????? ???????????????? ???????????????????? ???????? ????????????????????! ????
???? Watch the best of India's 15-0 win over Kazakhstan at the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir | @asia_hockey @BSSABihar pic.twitter.com/hPSO9VFHA4— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 1, 2025
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            