Asia Cup 2025: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबके सामने कर दी पाकिस्तानी कप्तान की बेइज्जती, जानें ऐसा क्या हुआ?
एशिया कप 2025 का आगाज आज यानी 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले से होगी। वहीं भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जहां सभी कप्तानों ने हिस्सा लिया। लेकिन इस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के बीच ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले भारत और पाकिस्तान के कप्तान सुर्खियां में आ गए हैं। टूर्नामेंट के उद्धाटन से पहले आयोजित प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के बीच कोई औपचारिक अभिवादन नहीं हुआ, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी टीमों के कप्तानं ने हिस्सा लिया, लेकिन सूर्यकुमार और सलमान ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी। कॉन्फ्रेंस के बीच सूर्यकुमार ने अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और कुछ बाकी कप्तानों के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की, लेकिन सलमान के साथ कोई बातचीत या हाथ मिलाना नहीं हुआ। दूसरी ओर, सूर्यकुमार ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ औपचारिक रूप से हाथ मिलाया। ये घटना भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनावों के संदर्भ में देखी जा रही है। हाल ही में पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई है। भारत के कुछ लोगों ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का विरोध किया था और टूर्नामेंट से हटने की मांग भी उठी थी। At the Asia Cup Captains’ Press Conference, the Indian and Pakistani skippers avoided a handshake. pic.twitter.com/4Xlv1emCB0— Gyanu Gautam (@gyanudatt8) September 9, 2025

At the Asia Cup Captains’ Press Conference, the Indian and Pakistani skippers avoided a handshake. pic.twitter.com/4Xlv1emCB0— Gyanu Gautam (@gyanudatt8) September 9, 2025