सैमसंग भी मार्केट में अपना ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि, 4 सितंबर को सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी Galaxy 25 FE स्मार्टफोन के साथ-साथ फ्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S11 Series भी लॉन्च कर सकती है। सबकी नजरें सैमसंग के इस इवेंट पर हैं। कई लोगों का सवाल ये भी था कि क्या इसी इवेंट में कंपनी अपने तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold को भी लॉन्च करेगी।
बता दें कि, लोकप्रिय टिप्स्टर Ice Universe ने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी Z TriFold स्मार्टफोन 29 सितंबर को कंपनी के होम मार्केट यानी साउथ कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि 4 सितंबर को होने वाले इवेंट के बाद कंपनी एक और बड़ा धमाका करने वाली है।
ट्राई फोल्ड के अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो XR हेडसेट भी लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, Samsung Galaxy AR Glasses से भी कंपनी पर्दा उठा सकती है। इसका मतलब है कि सैमसंग सितंबर, 2025 में धमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन और टैबलेट के बाद कंपनी ये प्रोडक्ट्स लेकर आएगी, जिन पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है।
वहीं तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। एक टिप्स्टर टेक हाईस्ट ने एक्स पर ट्यूटोरियल वीडियो में फोन के खास फीचर्स बताए थे। ट्राई फोल्ड में राइट साइड की स्क्रीन को आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि बाकी दो हिस्से अंदर की ओर मुड़े हुए होंगे।
वहीं इसकी कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को 3000 डॉलर यानी लगभग 2,64000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसके सेल अगले महीने यानी अक्तूबर में शुरू हो सकती है।