राजस्थान से चोरी सोना गिरवी रख फतेहाबाद में लिया लोन:युवक को पकड़कर ले गई भादरा पुलिस; मां को बनाया था नॉमिनी
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र से चोरी किए गए सोने को गिरवी रखकर कैपरी गोल्ड लोन कंपनी से लोन लेने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। राजस्थान की भादरा पुलिस आरोपी को पकड़ कर अपने साथ ले गई। आरोपी की पहचान गांव भाेडियाखेड़ा निवासी नवीन बिश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, भादरा क्षेत्र के गांव डूंगरवास निवासी विकास बिश्नोई के घर से जगदीश बिश्नोई ने करीब 15 तोले सोना चोरी किया था। उसने चोरी का सोना अपने दोस्त भोडियाखेड़ा निवासी नवीन बिश्नोई को दे दिया। नवीन ने यह सोना गिरवी रखकर कैपरी गोल्ड से छह दिन पहले 1 अक्टूबर को करीब छह लाख रुपए का लोन ले लिया। नवीन ने अपनी मां को नॉमिनी बनाया। इसकी भनक मिलते ही भादरा पुलिस फतेहाबाद पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। बैंक में गिरवी रखे गए सोने को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। हरिद्वार के ऋषिकेश से पकड़ा गया था आरोपी पुलिस के मुताबिक, गांव डूंगरवास के घर से चाेरी करने के आरोपी जगदीश बिश्नोई को भादरा पुलिस ने उसे हरिद्वार के ऋषिकेश से पकड़ा था। ऋषिकेश में गिरफ्तारी के दौरान उससे कुछ सोना बरामद किया गया था। आरोपी को फतेहाबाद में पकड़ने के लिए जांच अधिकारी जेपी बैनीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। मैनेजर बोला-पुलिस को सौंप दिया है सोना कैपरी गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर निशांत ने बताया कि लोकल बंदा होने के कारण हमारी कंपनी ने लोन किया था। हमें पता चला है कि यह सोना चोरी का था। कानूनी की प्रक्रिया के अनुसार उस सोने को पुलिस को सौंप दिया गया है। अब आगामी जांच पुलिस ही करेगी।
