यमुनानगर में रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग महिला का शव:ट्रेन से टकराने की आशंका, नहीं हुई शिनाख्त, शवगृह में रखवाई बॉडी

यमुनानगर जिले में रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। आशंका है कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। थाना जीआरपी से मामले में जांच अधिकारी राकेश ने बताया कि उन्हें स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन जगाधरी वर्कशाप पर यार्ड के पास एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शिनाख्त के लिए कुछ बरामद नहीं मौके पर देखा तो रेलवे लाइन के बाहर महिला का शव एक पुलिया के पास पड़ा हुआ था। जिसकी तलाशी ली, तो शिनाख्त के लिए कुछ भी बरामद नहीं हुआ। महिला की उम्र देखते में करीब 65 वर्षी प्रतीत होती है, जिसने गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि वह रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आई होगी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में 72 घंटों के लिए सुरक्षित रखवा दिया है और आसपास के क्षेत्र में शिनाख्त के लिए पूछताछ की जा रही है।

Sep 25, 2025 - 20:33
 0
यमुनानगर में रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग महिला का शव:ट्रेन से टकराने की आशंका, नहीं हुई शिनाख्त, शवगृह में रखवाई बॉडी
यमुनानगर जिले में रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। आशंका है कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। थाना जीआरपी से मामले में जांच अधिकारी राकेश ने बताया कि उन्हें स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन जगाधरी वर्कशाप पर यार्ड के पास एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शिनाख्त के लिए कुछ बरामद नहीं मौके पर देखा तो रेलवे लाइन के बाहर महिला का शव एक पुलिया के पास पड़ा हुआ था। जिसकी तलाशी ली, तो शिनाख्त के लिए कुछ भी बरामद नहीं हुआ। महिला की उम्र देखते में करीब 65 वर्षी प्रतीत होती है, जिसने गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि वह रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आई होगी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में 72 घंटों के लिए सुरक्षित रखवा दिया है और आसपास के क्षेत्र में शिनाख्त के लिए पूछताछ की जा रही है।