मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल:शाहपुर थाना क्षेत्र में पैर में लगी गोली, अन्य की तलाश जारी
मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात स्वामी हॉस्पिटल के पास पुलिस और कैंटर सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को सीएचसी शाहपुर में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के इन सदस्यों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान कुछ अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने मौके से बदमाशों का कैंटर भी बरामद किया है।



