भिवानी में लोगों ने किया रोड जाम:बोले- डेढ़ महीने से पानी के लिए तरह रहे, जमकर की नारेबाजी
भिवानी के बीटीएम चौक पर सोमवार देर शाम को लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। शहर वासियों का कहना था कि उन्हें पिछले एक डेढ़ महीने से पानी नहीं मिल रहा और पानी के लिए वह तरस रहे हैं। मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा और रोड जाम करना पड़ा। रोड जाम की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। रोड जाम से जुड़ी 3 तस्वीरें.... 1 साल से पानी की समस्या स्थानीय निवासी कृष्णा देवी ने कहा कि पिछले करीब 1 साल से पानी की समस्या चल रही है। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी चार तो कभी 5 दिन में पानी देते हैं। वहीं पिछले 5 दिन से तो लगातार पानी उनकी कॉलोनी में आ ही नहीं रहा। महिलाएं नवरात्रि का व्रत किए हुए हैं, लेकिन पीने का पानी तक नहीं है।
