रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव का शुभारंभ:हरियाणवी कलाकार राघवेंद्र मलिक ने गाए लोकगीत, विजेताओं को मिलेगा इनाम
हरियाणा लोक कला संघ रोहतक द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से 3 दिवसीय राज्य स्तरीय सांझी उत्सव-2025 का शुभारंभ किया गया। उत्सव के दौरान सांझी माता की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और हरियाणवी परंपरा को जीवित रखने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। सुंदर झांकियां एवं चित्र प्रस्तुत किए सांझी उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणवी कलाकार व हरियाणा सरकार द्वारा पुरावेत्ता पुरस्कार से सम्मानित राघवेंद्र मलिक ने शिरकत की। वहीं महिलाओं ने पारंपरिक लोक कला सांझी की सुंदर झांकियां एवं चित्र प्रस्तुत किए। एक तरफ जहां प्रतिभागी महिलाओं ने सांझी बनाई, वहीं महिला कलाकारों और उत्सव में आई सैकड़ों दर्शक महिलाओं ने सांझी के लोकगीत गाकर हरियाणवी लोक संस्कृति को जीवंत किया। विजेताओं को 1.24 लाख मिलेगा इनाम हरियाणा सरकार की तरफ से आयोजित सांझी उत्सव में सांझी बनाने की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार सहित कुल 1 लाख 24 हजार की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई। जो प्रतियोगिता के अंतिम दिन दी जाएगी। 1 अक्टूबर को सांझी उत्सव का समापन सरकार की तरफ से चल रहे सांझी उत्सव का उद्देश्य सांस्कृतिक परंपराओं को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। यह उत्सव 01 अक्टूबर तक चलेगा। उत्सव में हरियाणा की लोक संस्कृति की झलक और पारंपरिक कला का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
