बवानीखेड़ा नगर पालिका की उपाध्यक्ष बनी रीनू:BJP उम्मीदवार ने 1 वोट से बसंती देवी को हराया; 17 में से 9 मत मिले
भिवानी जिले के बवानीखेड़ा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद के लिए सोमवार को चुनाव हुआ। जिसमें भाजपा समर्थित रीनू कांटे की टक्कर के बाद विजयी रही। जिन्हें कुल 9 वोट मिले, वहीं प्रतिद्वंद्वी बसंती देवी को 8 वोट मिले। एक वोट से बसंती को हराकर रीनू तंवर उपाध्यक्ष बनी हैं। एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका बवानीखेड़ा वाइस प्रेसिडेंट के लिए चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें 100 प्रतिशत कोरम पूरा था। इसमें 16 पार्षद और एक अध्यक्ष उपस्थित रहे। चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग के अनुसार ईवीएम के माध्यम से वोटिंग करवाई गई। एक वोट से जीती रीनू
एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसमें एक बसंती देवी और दूसरी रीनू थी। ईवीएम के माध्यम से चुनाव में तीसरा कंडीडेट नोटा का था। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ और 100 प्रतिशत वोटिंग रही। इसमें बसंती देवी को 8 मत प्राप्त हुए और रीनू को 9 मत प्राप्त हुए। नोटा को कोई वोट नहीं मिला। इसमें विजेता रीनू रही, जो एक वोट से जीती हैं। इसके बाद विजेता का सर्टिफिकेट जारी किया गया। सबकी सहमति से विकास कार्य होंगे
नगर पालिका बवानीखेड़ा के उपाध्यक्ष चुनाव जीती एवं वार्ड नंबर 4 की पार्षद रीनू ने कहा कि वे सभी पार्षदों को धन्यवाद देना चाहती हैं, जिन्होंने उनका सहयोग किया। जितना भी बवानीखेड़ा के लिए काम आएगा, उसके लिए हमारी सहमति रहेगी। सबको साथ लेकर विकास के काम किए जाएंगे। मेरे कार्यकाल में पहला चुनाव
भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने बताया कि बवानीखेड़ा नगर पालिका उपाध्यक्ष चुनाव में रीनू को विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में यह पहला वाइस चेयरमैन का चुनाव हुआ है। जिसमें भाजपा की जीत हुई है। सभी पार्षद और चेयरमैन मिलकर काम करेंगे। इसका श्रेय सभी पार्षदों को जाता है और जिस जनता ने वोट डालकर पार्षदों को विजयी बनाया। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन हमारा बनाया, उस सबका धन्यवाद है। मिलजुलकर बवानीखेड़ा का विकास करेंगे
बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि ने कहा कि बवानीखेड़ा उपाध्यक्ष के चुनाव में सभी पार्षद आए हुए थे। हमारी प्रत्याशी रीनू तंवर विजयी हुई। कुछ समय पहले चेयरमैन के चुनाव में भी सभी ने मिलजुलकर बनाया था। अब रीनू तंवर को उपाध्यक्ष बनाया था। मैं, उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। आने वाले समय में बवानीखेड़ा में विकास की धुरी और भी तेज होगी। सभी पार्षद मिलकर शहर को चमकाने का काम करेंगे। उनके तरफ से जो भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो वे सरकार की तरफ से हर संभव मदद करेंगे।
भिवानी जिले के बवानीखेड़ा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद के लिए सोमवार को चुनाव हुआ। जिसमें भाजपा समर्थित रीनू कांटे की टक्कर के बाद विजयी रही। जिन्हें कुल 9 वोट मिले, वहीं प्रतिद्वंद्वी बसंती देवी को 8 वोट मिले। एक वोट से बसंती को हराकर रीनू तंवर उपाध्यक्ष बनी हैं। एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका बवानीखेड़ा वाइस प्रेसिडेंट के लिए चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें 100 प्रतिशत कोरम पूरा था। इसमें 16 पार्षद और एक अध्यक्ष उपस्थित रहे। चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग के अनुसार ईवीएम के माध्यम से वोटिंग करवाई गई। एक वोट से जीती रीनू
एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसमें एक बसंती देवी और दूसरी रीनू थी। ईवीएम के माध्यम से चुनाव में तीसरा कंडीडेट नोटा का था। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ और 100 प्रतिशत वोटिंग रही। इसमें बसंती देवी को 8 मत प्राप्त हुए और रीनू को 9 मत प्राप्त हुए। नोटा को कोई वोट नहीं मिला। इसमें विजेता रीनू रही, जो एक वोट से जीती हैं। इसके बाद विजेता का सर्टिफिकेट जारी किया गया। सबकी सहमति से विकास कार्य होंगे
नगर पालिका बवानीखेड़ा के उपाध्यक्ष चुनाव जीती एवं वार्ड नंबर 4 की पार्षद रीनू ने कहा कि वे सभी पार्षदों को धन्यवाद देना चाहती हैं, जिन्होंने उनका सहयोग किया। जितना भी बवानीखेड़ा के लिए काम आएगा, उसके लिए हमारी सहमति रहेगी। सबको साथ लेकर विकास के काम किए जाएंगे। मेरे कार्यकाल में पहला चुनाव
भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने बताया कि बवानीखेड़ा नगर पालिका उपाध्यक्ष चुनाव में रीनू को विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में यह पहला वाइस चेयरमैन का चुनाव हुआ है। जिसमें भाजपा की जीत हुई है। सभी पार्षद और चेयरमैन मिलकर काम करेंगे। इसका श्रेय सभी पार्षदों को जाता है और जिस जनता ने वोट डालकर पार्षदों को विजयी बनाया। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन हमारा बनाया, उस सबका धन्यवाद है। मिलजुलकर बवानीखेड़ा का विकास करेंगे
बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि ने कहा कि बवानीखेड़ा उपाध्यक्ष के चुनाव में सभी पार्षद आए हुए थे। हमारी प्रत्याशी रीनू तंवर विजयी हुई। कुछ समय पहले चेयरमैन के चुनाव में भी सभी ने मिलजुलकर बनाया था। अब रीनू तंवर को उपाध्यक्ष बनाया था। मैं, उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। आने वाले समय में बवानीखेड़ा में विकास की धुरी और भी तेज होगी। सभी पार्षद मिलकर शहर को चमकाने का काम करेंगे। उनके तरफ से जो भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो वे सरकार की तरफ से हर संभव मदद करेंगे।