करनाल में हिमाचल रोडवेज बस-बाइक की टक्कर, युवक की मौत:ड्यूटी से लौट रहा था; ड्राइवर मौके से भागा, दूसरी बस से भेजे यात्री

करनाल जिले में इंद्री रोड पर बुधवार देर रात हिमाचल रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चुरनी गांव की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बस चालक फरार हो गया। ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा घटना करनाल के रंबा के पास इंद्री रोड की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय बलविंद्र सिंह निवासी गौरगढ़ के रूप में हुई है। वह चुरनी गांव में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था। मंगलवार रात वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही हिमाचल रोडवेज की बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बलविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। बस दिल्ली से पांवटा साहिब जा रही थी जानकारी के मुताबिक, एचआरटीसी की यह बस दिल्ली से यमुनानगर के रास्ते पांवटा साहिब जा रही थी। हादसे के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बस में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई। बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बाइक पूरी तरह टूट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बस चालक मौके से फरार, यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया सूचना मिलते ही ईआरवी-432 के इंचार्ज देवेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा कि बस डिवाइडर पर चढ़ी हुई थी और बाइक सड़क किनारे टूटी पड़ी थी। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर आगे भेजा गया। सड़क पर पड़ा था टिफिन और टूटी बाइक मृतक के बड़े भाई ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो बलविंद्र का शव सड़क पर पड़ा था। पास में उसका टिफिन और बाइक के टुकड़े बिखरे पड़े थे। घर में उसकी पत्नी और एक बेटा है। हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बस ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी भेज दिया है। ईआरवी इंचार्ज देवेंद्र ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस बस ड्राइवर की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।

Oct 30, 2025 - 12:06
 0
करनाल में हिमाचल रोडवेज बस-बाइक की टक्कर, युवक की मौत:ड्यूटी से लौट रहा था; ड्राइवर मौके से भागा, दूसरी बस से भेजे यात्री
करनाल जिले में इंद्री रोड पर बुधवार देर रात हिमाचल रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चुरनी गांव की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बस चालक फरार हो गया। ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा घटना करनाल के रंबा के पास इंद्री रोड की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय बलविंद्र सिंह निवासी गौरगढ़ के रूप में हुई है। वह चुरनी गांव में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था। मंगलवार रात वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही हिमाचल रोडवेज की बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बलविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। बस दिल्ली से पांवटा साहिब जा रही थी जानकारी के मुताबिक, एचआरटीसी की यह बस दिल्ली से यमुनानगर के रास्ते पांवटा साहिब जा रही थी। हादसे के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बस में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई। बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बाइक पूरी तरह टूट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बस चालक मौके से फरार, यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया सूचना मिलते ही ईआरवी-432 के इंचार्ज देवेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा कि बस डिवाइडर पर चढ़ी हुई थी और बाइक सड़क किनारे टूटी पड़ी थी। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर आगे भेजा गया। सड़क पर पड़ा था टिफिन और टूटी बाइक मृतक के बड़े भाई ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो बलविंद्र का शव सड़क पर पड़ा था। पास में उसका टिफिन और बाइक के टुकड़े बिखरे पड़े थे। घर में उसकी पत्नी और एक बेटा है। हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बस ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी भेज दिया है। ईआरवी इंचार्ज देवेंद्र ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस बस ड्राइवर की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।