आयुक्त, दिव्यांग जन उत्तराखंड प्रकाश चंद्र ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कैंपस का औचक निरीक्षण किया

आयुक्त, दिव्यांग जन उत्तराखंड प्रकाश चंद्र ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कैंपस का औचक निरीक्षण किया

Jul 31, 2024 - 02:21
 0
आयुक्त, दिव्यांग जन उत्तराखंड प्रकाश चंद्र ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कैंपस का औचक निरीक्षण किया

आयुक्त, दिव्यांग जन उत्तराखंड प्रकाश चंद्र ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कैंपस का औचक निरीक्षण किया

रूद्रपुर 30 जुलाई सूचना ।

       आयुक्त, दिव्यांग जन उत्तराखंड प्रकाश चंद्र ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कैंपस राजकीय जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल रुद्रपुर का औचक निरीक्षण किया l दिव्यांगजन आयुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर को निर्देशित किया की दिव्यांग जनों का सर्वे हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की जागरूकता और दिव्यागता के प्रकार के बारे में प्रशिक्षण कराया जाए। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर के निरीक्षण में दिव्यांग जनों के आवागमन के संबंध में मार्ग अवरोध पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही दिव्यांग जनों के लिए सुगम्य आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ,साथ ही हाईवे पर एक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिएl दिव्यांगजन आयुक्त ने बताया कि दिव्यांगजन आयुक्त कार्यालय द्वारा एक वेबसाइट डेवलप की गई है इस वेबसाइट पर सभी जिलों की डी डीआरसी कि जानकारी प्राप्त की जा सकती है। www.cduk.org.in डीआरसी के नोडल सतीश कुमार चौहान ने बताया कि दिव्यांग जन द्वारा मोटरेट ट्राई साइकिल ब अन्य सहायक उपकरण की मांग की जाती हैं परन्तु बजट के अभाव में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है l इस पर दिव्यांगजन आयुक्त ने शीघ्र ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर से प्रोपोजल दिव्यांगजन आयुक्त कार्यालय को भेजने को कहा और डी डीआरसी की सभी सूचनाओं को दिव्यांगजन आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए l

      मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध , डी डीआरसी का स्टाफ मीनाक्षी चौहान, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर वर्षा , स्पेशल एजुकेटर ऑटिज्म सतीश कुमार चौहान ,स्पेशल एजुकेटर पारस बोहरा, सचिन आदि उपस्थित रहे