सजना है मुझे साजन के लिए...:भिवानी में दिखी करवाचौथ की तैयारियां, महिलाओं में उत्साह, बाजारों में दिखी रौनक
भिवानी में सुहागिनों का प्रमुख त्योहार यानि पति की दीर्घायु कामना का पर्व करवाचौथ शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसी को लेकर सुहागिनों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बाजारों में कपड़ों की दुकान हो या ज्वैलरी शॉप, चूड़ी भंडार हों या ब्यूटी पार्लर हर जगह महिलाओं की भीड़ नजर आ रही। मिठाई की दुकान और ड्राईफ्रूट शॉप पर भी मिट्टी व चीनी करवे सजे हैं। करवाचौथ पर अन्य त्यौहारों की तुलना में सुहागिन अधिक खरीददारी करती नजर आई है, क्योंकि एक कहावत है उसे सजना है मुझे साजन के लिए। जब इस प्रकार की बात आती है तो सुहागिन पति की दीर्घायु की काम करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती हैं। शुक्रवार सुबह से ही अंधेरे में सुहागी अल्पाहार करेंगी और इसके बाद सज-संवर कर पूजा-अर्चना कर पूरा दिन उपवास रखकर पति की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। करवाचौथ के लिए खरीददारी करने पहुंची महिलाएं बाजार में खरीददारी के लिए पहुंची रेणुका ने कहा करवाचौथ की खरीददारी के लिए बाजार में पहुंची हैं। यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। इस त्योहार में श्रंगार का अधिक महत्व होता है। इसलिए वे श्रंगार का सामान लेने आई। वहीं बाजार में पहुंची टीना ने कहा कि वे भी करवाचौथ के लिए बाजार में खरीददारी करने पहुंची हैं, वे सूट की खरीददारी करेंगी। इस त्योहार की तैयारी पहले ही शुरू हो जाती है। बाजार में रौनक कॉस्मेटिक्स एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि करवाचौथ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। कॉस्मेटिक्स की खरीददारी करने महिलाएं पहुंच रही है। बाजारों में रौनक बनी हुई है। आने वाले समय में दीवाली तक बाजारों में रौनक बढ़ेगी। करवाचौथ के पर्व पर कॉस्मेटिक्स का सामान ही सर्वोपरी होता है। इसलिए जमकर खरीददते है।
