मधेपुरा में विधानसभा चुनाव नामांकन का अंतिम दिन:राजद से प्रो. चंद्रशेखर, जदयू से कविता साहा सहित कई ने किया नामांकन

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन मधेपुरा में प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही नामांकन स्थल कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। मधेपुरा सदर एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर देर शाम तक राजनीतिक नारों और समर्थकों की गहमागहमी से गूंजता रहा। मधेपुरा विधानसभा सीट से राजद के प्रो. चंद्रशेखर, जदयू की कविता साहा, जन सुराज के शशि कुमार और आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा कई पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे। राजद से टिकट नहीं मिलने पर नाराज ई. प्रणव प्रकाश ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। समर्थकों के साथ निकाली बाइक रैली सिंहेश्वर विधानसभा सीट से राजद के सिटिंग विधायक चंद्रहास चौपाल, जदयू के डॉ. रमेश ऋषिदेव और जन सुराज के प्रमोद राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं आलमनगर सीट से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के ई. नवीन कुमार ने अंतिम दिन पर्चा भरा। बिहारीगंज विधानसभा सीट से राजद की डॉ. रेणु कुमारी कुशवाहा और जन सुराज के अमलेश राय ने नामांकन किया। जबकि जदयू के निरंजन मेहता पहले ही 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन के दौरान शहर में सुभाष चौक से पूर्णिया गोला चौक तक जाम की स्थिति बनी रही। समर्थकों के जुलूस और बाइकों का काफिला आता जाता रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। चौथी बार राजद से किया नामांकन पूर्व शिक्षा मंत्री व मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने शुक्रवार को चौथी बार राजद से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल कर बाहर निकलते ही सबसे पहले प्रो. चंद्रशेखर अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित पालकेश्वर नाथ शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा भोले की पूजा अर्चना की। फिर बड़ी दुर्गा मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा कार्य को ही धर्म समझते है, लगातार तीन बार से पार्टी का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ और एक बार फिर से पार्टी ने भरोसा जताया है।

Oct 17, 2025 - 22:54
 0
मधेपुरा में विधानसभा चुनाव नामांकन का अंतिम दिन:राजद से प्रो. चंद्रशेखर, जदयू से कविता साहा सहित कई ने किया नामांकन
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन मधेपुरा में प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही नामांकन स्थल कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। मधेपुरा सदर एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर देर शाम तक राजनीतिक नारों और समर्थकों की गहमागहमी से गूंजता रहा। मधेपुरा विधानसभा सीट से राजद के प्रो. चंद्रशेखर, जदयू की कविता साहा, जन सुराज के शशि कुमार और आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा कई पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे। राजद से टिकट नहीं मिलने पर नाराज ई. प्रणव प्रकाश ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। समर्थकों के साथ निकाली बाइक रैली सिंहेश्वर विधानसभा सीट से राजद के सिटिंग विधायक चंद्रहास चौपाल, जदयू के डॉ. रमेश ऋषिदेव और जन सुराज के प्रमोद राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं आलमनगर सीट से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के ई. नवीन कुमार ने अंतिम दिन पर्चा भरा। बिहारीगंज विधानसभा सीट से राजद की डॉ. रेणु कुमारी कुशवाहा और जन सुराज के अमलेश राय ने नामांकन किया। जबकि जदयू के निरंजन मेहता पहले ही 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन के दौरान शहर में सुभाष चौक से पूर्णिया गोला चौक तक जाम की स्थिति बनी रही। समर्थकों के जुलूस और बाइकों का काफिला आता जाता रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। चौथी बार राजद से किया नामांकन पूर्व शिक्षा मंत्री व मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने शुक्रवार को चौथी बार राजद से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल कर बाहर निकलते ही सबसे पहले प्रो. चंद्रशेखर अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित पालकेश्वर नाथ शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा भोले की पूजा अर्चना की। फिर बड़ी दुर्गा मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा कार्य को ही धर्म समझते है, लगातार तीन बार से पार्टी का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ और एक बार फिर से पार्टी ने भरोसा जताया है।