दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' किशनगंज पहुंचे, बोले:'निरहुआ रिक्शावाला की ओर से प्रणाम, हम गोपाल कुमार अग्रवाल के समर्थन में आए हैं'

किशनगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। दूसरे चरण में यहां चुनाव होना है, जिसके चलते विभिन्न दलों के नेताओं का आगमन जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के चुरली खेल मैदान में भाजपा के पूर्व सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' पहुंचे। उन्होंने ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल के लिए वोट मांगे। सभा को संबोधित करते हुए निरहुआ ने कहा, "हमारे सभी बड़े-बुजुर्ग, नौजवान साथियों को निरहुआ रिक्शावाला की ओर से सादर प्रणाम। हम सभी यहां गोपाल कुमार अग्रवाल के समर्थन में आए हैं।" ऐसा वोट करें कि पतंग फट जाए और 'लालटेन' फूट जाए उन्होंने मतदाताओं से 'तीर के निशान' (जेडीयू का चुनाव चिन्ह) पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा करना चाहिए जिससे 'पतंग' (एआईएमआईएम का चुनाव चिन्ह) फट जाए और 'लालटेन' (राजद का चुनाव चिन्ह) फूट जाए। साजिश करने वालों को बिहार से कोई मतलब नहीं निरहुआ ने आरोप लगाया कि "साजिश करने वाले बहुत साजिश करेंगे, उन्हें बिहार को आगे बढ़ाने से कोई मतलब नहीं है।" उन्होंने लोगों से ऐसे तत्वों के बहकावे में न आने का आग्रह किया। अपने संबोधन के दौरान, निरहुआ ने मंच से अपना प्रसिद्ध गाना "निरहुआ रिक्शावाला" भी गाया। उन्होंने मनोज तिवारी के गाने "हां हम बिहारी हैं जी" का भी जिक्र किया और "जय बिहार" का नारा लगाया। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की अपील की। इस अवसर पर दिनेश लाल यादव के साथ प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल, पूर्व मंत्री नौशाद आलम सहित जदयू के कई नेता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Nov 7, 2025 - 22:35
 0
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' किशनगंज पहुंचे, बोले:'निरहुआ रिक्शावाला की ओर से प्रणाम, हम गोपाल कुमार अग्रवाल के समर्थन में आए हैं'
किशनगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। दूसरे चरण में यहां चुनाव होना है, जिसके चलते विभिन्न दलों के नेताओं का आगमन जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के चुरली खेल मैदान में भाजपा के पूर्व सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' पहुंचे। उन्होंने ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल के लिए वोट मांगे। सभा को संबोधित करते हुए निरहुआ ने कहा, "हमारे सभी बड़े-बुजुर्ग, नौजवान साथियों को निरहुआ रिक्शावाला की ओर से सादर प्रणाम। हम सभी यहां गोपाल कुमार अग्रवाल के समर्थन में आए हैं।" ऐसा वोट करें कि पतंग फट जाए और 'लालटेन' फूट जाए उन्होंने मतदाताओं से 'तीर के निशान' (जेडीयू का चुनाव चिन्ह) पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा करना चाहिए जिससे 'पतंग' (एआईएमआईएम का चुनाव चिन्ह) फट जाए और 'लालटेन' (राजद का चुनाव चिन्ह) फूट जाए। साजिश करने वालों को बिहार से कोई मतलब नहीं निरहुआ ने आरोप लगाया कि "साजिश करने वाले बहुत साजिश करेंगे, उन्हें बिहार को आगे बढ़ाने से कोई मतलब नहीं है।" उन्होंने लोगों से ऐसे तत्वों के बहकावे में न आने का आग्रह किया। अपने संबोधन के दौरान, निरहुआ ने मंच से अपना प्रसिद्ध गाना "निरहुआ रिक्शावाला" भी गाया। उन्होंने मनोज तिवारी के गाने "हां हम बिहारी हैं जी" का भी जिक्र किया और "जय बिहार" का नारा लगाया। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की अपील की। इस अवसर पर दिनेश लाल यादव के साथ प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल, पूर्व मंत्री नौशाद आलम सहित जदयू के कई नेता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।