ढाका में गुआबारी घाट पर डैम निर्माण शुरू:मोतिहारी में लाखों किसानों को मिलेगा सीधा फायदा, सिंचाई सुविधा होगी बेहतर

मोतिहारी के ढाका विधानसभा क्षेत्र के गुआबारी घाट पर डैम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह परियोजना राजद विधायक फैसल रहमान के प्रयासों से साकार हो रही है, जिसे उनके पिता और वरिष्ठ नेता मोतियु रहमान ने किसानों के हित में देखा था। पूर्वी चंपारण जिले की 12 विधानसभा सीटों में ढाका एकमात्र सीट है, जहां से राजद के विधायक फैसल रहमान ने जीत दर्ज की है। इस डैम के निर्माण से क्षेत्र के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे सिंचाई की सुविधा बेहतर होगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय बढ़ने की उम्मीद है। 58 करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया था DPR विधायक फैसल रहमान ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 से 2020 के बीच अपने पहले कार्यकाल में इस डैम का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) लगभग 58 करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया था। हालांकि, 2020 का चुनाव हारने और बाद में उनके पिता मोतियु रहमान के निधन के कारण यह परियोजना अधूरी रह गई थी। अब दोबारा विधायक बनने के बाद उन्होंने इस परियोजना को पूरा करने का संकल्प लिया है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी हाल ही में डैम निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए विधायक फैसल रहमान ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डैम के निर्माण को लेकर खासा उत्साह इस अवसर पर नसीम अख्तर, रिजवान मुखिया, चितरंजन सिंह, प्यार जमील, मोहम्मद शाहिद, पप्पू पांडे, विवेक उपाध्याय, सुशांत सिंह, सीतांशु उपाध्याय और फारूक मुखिया सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता विधायक के साथ मौजूद थे। क्षेत्र के किसानों में इस डैम के निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Jan 10, 2026 - 15:48
 0
ढाका में गुआबारी घाट पर डैम निर्माण शुरू:मोतिहारी में लाखों किसानों को मिलेगा सीधा फायदा, सिंचाई सुविधा होगी बेहतर
मोतिहारी के ढाका विधानसभा क्षेत्र के गुआबारी घाट पर डैम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह परियोजना राजद विधायक फैसल रहमान के प्रयासों से साकार हो रही है, जिसे उनके पिता और वरिष्ठ नेता मोतियु रहमान ने किसानों के हित में देखा था। पूर्वी चंपारण जिले की 12 विधानसभा सीटों में ढाका एकमात्र सीट है, जहां से राजद के विधायक फैसल रहमान ने जीत दर्ज की है। इस डैम के निर्माण से क्षेत्र के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे सिंचाई की सुविधा बेहतर होगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय बढ़ने की उम्मीद है। 58 करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया था DPR विधायक फैसल रहमान ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 से 2020 के बीच अपने पहले कार्यकाल में इस डैम का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) लगभग 58 करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया था। हालांकि, 2020 का चुनाव हारने और बाद में उनके पिता मोतियु रहमान के निधन के कारण यह परियोजना अधूरी रह गई थी। अब दोबारा विधायक बनने के बाद उन्होंने इस परियोजना को पूरा करने का संकल्प लिया है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी हाल ही में डैम निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए विधायक फैसल रहमान ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डैम के निर्माण को लेकर खासा उत्साह इस अवसर पर नसीम अख्तर, रिजवान मुखिया, चितरंजन सिंह, प्यार जमील, मोहम्मद शाहिद, पप्पू पांडे, विवेक उपाध्याय, सुशांत सिंह, सीतांशु उपाध्याय और फारूक मुखिया सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता विधायक के साथ मौजूद थे। क्षेत्र के किसानों में इस डैम के निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।