संभल में युवक ने इंस्टाग्राम पर धमकी दी:वीडियो में 3 फोटो पर लाल क्रॉस, बोला- सामने आने पर सिर कलम कर दूं, चाहे जो हो जाए
संभल जनपद में एक युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक ने पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए एक व्यक्ति का सिर कलम करने की धमकी दी है। यह मामला संभल की तहसील गुन्नौर के थाना बबराला क्षेत्र का बताया जा रहा है। "drx-anash-qassar" नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किए गए इस 15 सेकंड के वीडियो में युवक ने कहा, "चाहे मेरे ऊपर मुकदमा हो जाए, इस आदमी की बात मुझे इतनी चुभती है अगर मेरे सामने आ जाए तो फिर कलम कर दूं, चाहे फिर अंजाम जो कुछ भी हो, हम अपने हुजूर की शान में कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।" वीडियो को एडिट करते समय युवक ने अपने पीछे तीन लोगों की तस्वीरें लगाई हैं, जिन पर लाल क्रॉस का निशान बना हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। कुछ लोगों ने मौखिक रूप से पुलिस को वीडियो भेजकर धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गुन्नौर के सीओ आलोक सिद्धू ने इस संबंध में बताया कि वीडियो में कही गई बातें अगर सही पाई जाती हैं, तो कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।



