शामली में पीएसी जवान की हार्ट अटैक से मौत:ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, 40 दिन पहले हुई थी शादी
शामली में झिंझाना कस्बे के निवासी और पीएसी जवान सौरभ की गत रात्रि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। सौरभ दंत चिकित्सक शिवचंद्र के पुत्र थे। उन्हें गंभीर हालत में शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस असामयिक निधन से परिवार और पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, पीएसी जवान सौरभ ऊंचा गांव स्थित पीएसी कैंप में तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मेरठ की छठी वाहिनी में थी। बताया गया कि ड्यूटी के दौरान या उसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। परिजनों ने बताया कि सौरभ की शादी करीब चालीस दिन पहले जनपद सहारनपुर में हुई थी। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन इस अचानक हुई घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। जवान की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिचित अस्पताल और उनके आवास पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र के गणमान्य लोगों और परिचितों ने पीएसी जवान के असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।



