करनाल में अवैध खनन रोकने पहुंचे युवकों पर हमला:पीड़ित बोले-हमला प्री-प्लानिंग था; हमें घेरकर मारा गया, केस दर्ज

करनाल जिले के गांव बेगमपुर में पंचायती जमीन से हो रहे अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे युवकों पर हमला करने, जातिसूचक शब्द कहने, जान से मारने की धमकी देने और सोने की चेन छीनने का आरोप लगा है। पीड़ितों का कहना है कि हमला प्री-प्लानिंग था और उन्हें घेरकर मारा गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। गांव बेगमपुर निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती 27 दिसंबर को उसे सूचना मिली कि पंचायती जमीन से मिट्टी उठाई जा रही है। इस पर प्रवीण ने गांव बेगमपुर रणजीत सिंह सरपंच को फोन कर सूचना दी। इसके बाद प्रवीण, उसका ताऊ गुलाब सिंह और मामा का लड़का दो मोटरसाइकिलों पर मौके पर पहुंचे। वहां सरकारी पंचायती भूमि से अवैध खनन होता मिला। विरोध करने पर दी धमकी, फोन कर बुलाए और लोग प्रवीण के अनुसार मौके पर मौजूद दो युवकों ने अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और कहा कि उन्होंने सरपंच की सहमति ले रखी है और पैसे देते हैं। आरोप है कि इसके बाद घनश्याम के लड़कों ने फोन कर और लोगों को बुला लिया। कुछ ही देर में करीब 15 लोग मौके पर पहुंचे। आरोप है कि घनश्याम ने खुलेआम धमकी देते हुए हमला करने के लिए उकसाया। लात-घूंसे, डंडों से मारपीट, चेन झपटी शिकायत में कहा गया है कि राहुल, जोगेंद्र, घनश्याम, तेजपाल डंपरों के ड्राइवर, जेसीबी के ड्राइवर, ट्रैक्टर के ड्राइवर और घनश्याम के परिवार के लोगों ने मिलकर तीनों पर हमला किया। लात-घूंसे और डंडों से मारपीट की गई। आरोप है कि इसी दौरान घनश्याम ने प्रवीण के गले से करीब दो तोला सोने की चेन झपटकर तोड़ ली। तीनों किसी तरह जान बचाकर भागे। दोनों मोटरसाइकिलें आरोपियों के कब्जे में रह गईं और तोड़फोड़ की आशंका जताई गई। पीड़ितों ने बताया कि मौके पर पंचायती जमीन से करीब आठ फीट गहरी मिट्टी उठाई जा चुकी थी। पुलिस जांच के बाद दर्ज हुआ मामला मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई के लिए फाइल डीएसपी ऑफिस भेजी गई है। मूनक थाना प्रभारी बृजपाल ने बताया कि गांव बेगमपुर में कुछ युवकों के साथ मारपीट की गई है। जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें अनुसूचित जाति से संबंधित शब्द भी बोले गए है। फाइल डीएसपी ऑफिस भेजी गई है और आगामी जांच की जा रही है।

Jan 10, 2026 - 15:48
 0
करनाल में अवैध खनन रोकने पहुंचे युवकों पर हमला:पीड़ित बोले-हमला प्री-प्लानिंग था; हमें घेरकर मारा गया, केस दर्ज
करनाल जिले के गांव बेगमपुर में पंचायती जमीन से हो रहे अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे युवकों पर हमला करने, जातिसूचक शब्द कहने, जान से मारने की धमकी देने और सोने की चेन छीनने का आरोप लगा है। पीड़ितों का कहना है कि हमला प्री-प्लानिंग था और उन्हें घेरकर मारा गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। गांव बेगमपुर निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती 27 दिसंबर को उसे सूचना मिली कि पंचायती जमीन से मिट्टी उठाई जा रही है। इस पर प्रवीण ने गांव बेगमपुर रणजीत सिंह सरपंच को फोन कर सूचना दी। इसके बाद प्रवीण, उसका ताऊ गुलाब सिंह और मामा का लड़का दो मोटरसाइकिलों पर मौके पर पहुंचे। वहां सरकारी पंचायती भूमि से अवैध खनन होता मिला। विरोध करने पर दी धमकी, फोन कर बुलाए और लोग प्रवीण के अनुसार मौके पर मौजूद दो युवकों ने अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और कहा कि उन्होंने सरपंच की सहमति ले रखी है और पैसे देते हैं। आरोप है कि इसके बाद घनश्याम के लड़कों ने फोन कर और लोगों को बुला लिया। कुछ ही देर में करीब 15 लोग मौके पर पहुंचे। आरोप है कि घनश्याम ने खुलेआम धमकी देते हुए हमला करने के लिए उकसाया। लात-घूंसे, डंडों से मारपीट, चेन झपटी शिकायत में कहा गया है कि राहुल, जोगेंद्र, घनश्याम, तेजपाल डंपरों के ड्राइवर, जेसीबी के ड्राइवर, ट्रैक्टर के ड्राइवर और घनश्याम के परिवार के लोगों ने मिलकर तीनों पर हमला किया। लात-घूंसे और डंडों से मारपीट की गई। आरोप है कि इसी दौरान घनश्याम ने प्रवीण के गले से करीब दो तोला सोने की चेन झपटकर तोड़ ली। तीनों किसी तरह जान बचाकर भागे। दोनों मोटरसाइकिलें आरोपियों के कब्जे में रह गईं और तोड़फोड़ की आशंका जताई गई। पीड़ितों ने बताया कि मौके पर पंचायती जमीन से करीब आठ फीट गहरी मिट्टी उठाई जा चुकी थी। पुलिस जांच के बाद दर्ज हुआ मामला मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई के लिए फाइल डीएसपी ऑफिस भेजी गई है। मूनक थाना प्रभारी बृजपाल ने बताया कि गांव बेगमपुर में कुछ युवकों के साथ मारपीट की गई है। जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें अनुसूचित जाति से संबंधित शब्द भी बोले गए है। फाइल डीएसपी ऑफिस भेजी गई है और आगामी जांच की जा रही है।